17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के वायदे पर खरा नहीं उतरे मोदी

विधान परिषद चुनाव को ले जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले विनोद मधुबनी : बिहार की जनता ने केंद्र के नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल को परखा है. इसमें किसी भी स्तर पर मोदी जनता के वायदे पर खड़े नहीं उतरे हैं. नरेंद्र मोदी ने जनता से चुनाव के दौरान कई वायदे किये थे. […]

विधान परिषद चुनाव को ले जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले विनोद
मधुबनी : बिहार की जनता ने केंद्र के नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल को परखा है. इसमें किसी भी स्तर पर मोदी जनता के वायदे पर खड़े नहीं उतरे हैं. नरेंद्र मोदी ने जनता से चुनाव के दौरान कई वायदे किये थे. पर आज तक उस वायदे में एक को भी पूरा नहीं किया है.
जिसे जनता जानती है. अब दुबारा चुनाव का समय आया है तो एक बार फिर भाजपा के नेता जनप्रतिनिधि से कई वायदे कर रहे हैं. पर अब तो हर लोग भाजपा की फितरत समझ गयी है. उक्त बातें जदयू महागंठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कही है.
श्री सिंह शनिवार को रहिका, पंडौल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जननप्रतिनिधि को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश के विकास कार्य के दौरान कई ऐतिहासिक काम हुए हैं. हर स्तर पर विकास दिखा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग, आम आदमी से लेकर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सभी के हित की बात की गयी है.
आज देश के साथ साथ विदेश में भी नीतीश के कार्य की चर्चा हो रही है. पर दूसरी ओर केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने चुनाव के दौरान गरीबों के खाते में लाखों रुपये जमा करने, विदेश से कालाधन वापस लाने सहित कई वायदे किये थे. पर आज तक एक भी गरीब के खाते पर राशि नहीं गयी.
जनता के साथ नरेंद्र मोदी ने छलावा किया है. अब जनता नरेंद्र मोदी के साथ नहीं बल्कि नीतीश में विश्वास जताया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की तरह ही भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. और इसकी शुरुआत सात जुलाई को स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान के साथ ही हो जायेगी.
श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हर पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ मित्रता का व्यवहार किया है. उनके अधिकार व हक के लिये जिला से लेकर राज्य तक आवाज उठायी है. उनका यह पहल आगे भी लगातार जारी रहेगा.
आज के समय में हर प्रत्याशी जनप्रतिनिधि के विकास की बात कर रहे हैं. पर उन्हें इससे पूर्व एक भी जनप्रतिनिधि के दुख का ख्याल तक नहीं आया था. श्री सिंह ने प्रतिनिधियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें