30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड गरमी में 12 घंटे ही मिल रही बिजली

मधुबनी : भीषण गरमी आते ही बिजली ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया, बिजली की आपूर्ति को लेकर बिहार सरकार एवं नार्थ बिहार पावर कंपनी का सभी दावा विफल हो रहा है. विभाग का दावा था कि गर्मी में उपभोक्ता को 22 घंटे विद्युत देंगे लेकिन आलम यह है कि शहरी क्षेत्र में जहां […]

मधुबनी : भीषण गरमी आते ही बिजली ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया, बिजली की आपूर्ति को लेकर बिहार सरकार एवं नार्थ बिहार पावर कंपनी का सभी दावा विफल हो रहा है. विभाग का दावा था कि गर्मी में उपभोक्ता को 22 घंटे विद्युत देंगे लेकिन आलम यह है कि शहरी क्षेत्र में जहां 12 से 15 घंटे बिजली रहती है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 6 से 7 घंटे ही आपूर्ति हो पा रही है.
ऊपर से ही कटौती
पावर ग्रिड मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिन से लगातार विद्युत आपूर्ति में कमी हो रहीं है. पहले ग्रिड को 12 से 14 मेगावाट बिजली ही मिलती थी लेकिन अभी मात्र 7 से 9 मेगावाट ही मिल रही है जिस कारण आपूर्ति में परेशानी हो रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों का हाल और खराब है.
ग्रामीण क्षेत्र में महज 5 से 7 मेगावाट ही बिजली मिल रही है. जिस कारण आपूर्ति में काफी परेशानी हो रही है. ग्रिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में और बिजली की कमी हो जाती है.शहरी क्षेत्रों में रात के समय लो वोल्टेज रहने से उपभोक्ता परेशान है. उपभोक्ता का कहना है कि रात में वोल्टेज की कमी के कारण पंखा, कूलर नहीं चलता है. आरके पुरम कॉलोनी निवासी विजय झा ने बताया कि शाम से लाइन नहीं रहती है .अगर लाइन आती है तो वोल्टेज की इतना समस्या रहती कि लोग टीवी भी नहीं देख पाते हैं.
जिकेसी प्रोजेक्ट के कारण होती है परेशानी
बिजली विभाग शहरी क्षेत्र में विद्युत संबंधी कार्य के लिए जिकेसी प्रोजेक्ट को अधिकृत किया है. जिकेसी को दिसंबर से फरवरी तक शहरी क्षेत्रों का तार व पुराने ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश या विभाग का तर्क था कि फरवरी माह तक तापमान सामान्य रहती है. अगर इस माह में दिन में लाइन बाधित भी होगा तो उपभोक्ता को परेशानी नहीं होगी पर प्रोजेक्ट द्वारा फरवरी माह तक कोई काम नहीं किया गया. जिस कारण भीषण गरमी में तार व पोल बदला जा रहा है. इसी कारण दिन भर लाइन बाधित रहता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति तो हो रही है. लेकिन ऊपर से पावर में कमी के कारण कुछ परेशानी जरूर हो रही है. वह भी जल्द ही ठीक हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें