Advertisement
सूरज का सितम जारी गरमी से लोग बेहाल
मधुबनी : गरमी के तेवर अन्य दिनों के मुकाबले शनिवार को भी कम नहीं दिखी. पारा 41 डिग्री के करीब रहा. लोग भीषण गरमी में बेहाल दिखे. हलक सूखाने के लिये जहां-तहां अपनी प्यास बुझाते दिखे. दिन भर गरमी ने खूब कहर बरपाया. लोगों का अपने घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया. सड़कों […]
मधुबनी : गरमी के तेवर अन्य दिनों के मुकाबले शनिवार को भी कम नहीं दिखी. पारा 41 डिग्री के करीब रहा. लोग भीषण गरमी में बेहाल दिखे. हलक सूखाने के लिये जहां-तहां अपनी प्यास बुझाते दिखे. दिन भर गरमी ने खूब कहर बरपाया. लोगों का अपने घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया.
सड़कों पर लोग गमछा, रूमाल, तौलिया सिर पर डाल आवाजाही कर रहे हैं, वहीं लड़कियां स्कार्फ से चेहरे ढ़क कर जाते हुए देखी गयी. गरमी ऐसी कि मानों सड़कें आग उगल रही हों. नंगे पांव सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. ज्यादातर लोग अपने घरों में कुलर व पंखे की हवा खाते देखे गये.
लू के थपेड़ों ने किया हलकान
दोपहर के वक्त बाजार का हाल फीका ही रहा. कई दुकानों पर ग्राहकों की संख्या नगण्य रही.इन दिनों गरमी की वजह से ज्यादातर लोग बाजार का काम सुबह व शाम के वक्त ही निबटाने में दिखे. गरमी की मार इतनी कि रिक्शा, ठेला वाले भी दोपहर के समय सड़क पर चलने से सहमते हैं. चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों ने लोगों को हलकान कर दिया है. कोइलख गांव के चुनचुन यादव को लू ने अपने चपेट में ले लिया, उनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया.
अधिकतम तापमान रहेगा 41 डिग्री
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर एवं भारत मौसम विभाग के सहयोग से जारी 5 जून से 9 जून तक के पूर्वानुमान के अनुसार भी गरमी से राहत नहीं मिलती दिख रही हैं. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मुख्य रूप से आसमान प्राय: साफ तथा कभी-कभी हल्के बादल आ सकते हैं. हालांकि आम तौर बादल आ सकते हैं.
हालांकि आम तौर पर मौसम शुष्क ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान का पारा 37 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच व न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान हैं. यानि की अगले तीन दिनों में बारिश के आसार नहीं दिख रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement