Advertisement
अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर कई कार्यक्रम
मधुबनी : स्थानीय मदरसा अहमदिया मोमिन टोला में गांधी सेना की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान वक्ताओं ने नशा मुक्त समाज बनाने पर बल दिया. साथ ही कहा कि खैनी, गुटका, सिगरेट इनसान को मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक रूप से बरबाद कर देती है. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा […]
मधुबनी : स्थानीय मदरसा अहमदिया मोमिन टोला में गांधी सेना की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान वक्ताओं ने नशा मुक्त समाज बनाने पर बल दिया. साथ ही कहा कि खैनी, गुटका, सिगरेट इनसान को मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक रूप से बरबाद कर देती है.
वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के सेनानियों को उस समय नशा से दूर रहने की नसीहत दिया था. आज के युवा पीढ़ी गांधी के बातों को मान ले हम नशा मुक्त समाज कि कल्पना कर सकते हैं.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हम सब मिलकर कसम खाये नशा मुक्त समाज बनाये कैंसर जैसी बीमारी को अपने समाज से दूर भगाये. इस दौरान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्योति रमण झा, उदय जायसवाल, वार्ड पार्षद मो शाहंजहा, समीतुल्लाह खान, हिमांशु कुमार, सुभाष झा, टेकनाथ पाठक, अजय प्रसाद, मो. नूर आलम, मो. आदिल मौलाना ने विचार रखे.
फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के धर्मडीहा पंचायत भवन के प्रांगण में रविवार को मुखिया विभा सिंह की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी.
इस कार्यशाला में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा आम जन काफी संख्या में उपस्थित थे. इस दौरान मुखिया श्रीमती सिंह ने कहा कि तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी बीमारी होती है, इसलिए इसे छोड़ देना चाहिए. मुखिया श्री सिंह ने खास करके महिलाओं को कहना है कि आपके पति यदि तंबाकू सेवन करता है तो उसे हर हाल में तंबाकू सेवन को छुराये. मुखिया ने कहा कि विश्व में तंबाकू के सेवन करने से प्रति वर्ष 60 लाख लोगों की मौत होती है. आने वाले अगली पीढ़ी को भी इसका नुकसान होगा.
इसलिए तंबाकू युक्त गुटका, पान मसाला, खैनी, सिगरेट, बीड़ी के सेवन पर सभी लोगों को जागरूक होकर इसके सेवन पर रोक लगाने की बात कही.
पंडौल प्रतिनिधि के अनुसार, तंबाकू निषेध दिवस पर रास नारायण कॉलेज के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान और उससे बचने की उपाय पर बल दिया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी आरती प्रसाद ने कहा कि तंबाकू जहर है जो लोगों की जान धीरे धीरे लेता है. मौके पर डॉ मणिशंकर झा, डॉ एचएन महतो, डॉ एसके शर्मा, डॉ सुरेंद्र कुमार व डॉ शिवानंद झा सहित अन्य ने संबोधित किया. छात्र प्रतिनिधि के रूप में ज्योति कुमारी व मो एहतेशाम ने तंबाकू के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement