18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सदस्यीय कमेटी करेगी निगरानी

मॉनसून पूर्व कैनालों व नालों की सफाई कराने की तैयारी में जुटा नप मधुबनी : मॉनसून के दस्तक देते ही शहर वासी एक बार सकेत में आ जाते हैं. दरअसल शहर से गुजरने वाली तीनों कैनाल व नालों में जमा परा गाद से सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है. वहीं शहर में […]

मॉनसून पूर्व कैनालों व नालों की सफाई कराने की तैयारी में जुटा नप
मधुबनी : मॉनसून के दस्तक देते ही शहर वासी एक बार सकेत में आ जाते हैं. दरअसल शहर से गुजरने वाली तीनों कैनाल व नालों में जमा परा गाद से सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है.
वहीं शहर में कई इलाके व मुहल्ला में सालों भर पानी जमा रहती है. बरसात में कई सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आन परती है. हालांकि इस साल मॉनसून पूर्व शहर किंस केनाल वाट्सन व राज कैनाल तथा सड़क किनारे नालों की सफाई के लिए नप प्रशासन ने कमर कस ली है. कैनालों व नालों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. तथा जाम पर नालों को तोड़ कर निर्माण कार्य भी शुरू करवाया गया है. शहर के 30 वाडरे में 13 प्वांइट बनाए गए है. तथा सभी प्वांइट के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जो निगरानी करेगी.
मॉनसून पूर्व कैनालों एवं नालों की सफाई के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा डीएम को पत्र विकास एवं आवास विभाग द्वारा डीएम को पत्र निर्गत किया है. इस पत्र के आलोक में डीएम ने नगर परिषद को कैनालों एवं नालों की सफाई मॉनसून पूर्व कराने का पत्र निर्गत किया है. जिस पर नप प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है. मॉनसून पूर्व कैनालों की सफाई के लिए मुख्य रूप से 13 स्थल चयनित किये गये हैं. जिन वार्ड में यह स्थल चयनित किये गये हैं. वहां वार्ड पार्षद सहित पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जो कामों की समीक्षा कर प्रतिवेदन नगर परिषद को सौंपेगी.
बनाये गये 13 प्वाइंट
कैनालों एव नालों की सफाई के लिए शहर में 13 प्वांईट बनाये गये है. जिसमें वार्ड नंबर 3,4,7,11, 12, 14, 15,16,18,19 व देहाती क्षेत्र शामिल हैं. वार्ड 3 में संतु नगर लाखों विंदा से चभच्च चौक, वार्ड 4 में चभच्च चौक से कैलाश राजपाल, वार्ड 11 में शोभराज राजपाल से मेनन गर्ल स्कूल, वार्ड 12 में मेनन गर्ल स्कूल से सूरी हाई स्कूल, वार्ड नंबर 16 में सूरी हाई स्कूल से गांधी चौक शामिल हैं. जबकि वार्ड नंबर 14 एवं 20 में महराजगंज से स्टेडियम चौक, वार्ड 7 में बस स्टेंड से माल गोदाम रोड, वार्ड नंबर 18 माल गोदाम से गुमती नंबर 12, वार्ड नंबर 19 में गुमती नंबर 12 से थाना चौक, वार्ड 20 में थाना चौक से स्टेडियम रोड व देहाती क्षेत्र में स्टेडियम चौक से भच्छी पुल व भच्छी पुल से जीवछ नदी को प्वाईंट बनाया गया है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि मॉनसून पूर्व शहर के कैनालों व नालों की सफाई पूरी कर ली जायेगी. इस बरसात में शहर के किसी भी इलाके में जलजमाव नहीं होगी.
शहर में तीन सड़कों का निर्माण करायेगा डूडा
मधुबनी : शहर के लोहरसारी चौक से आरा के कॉलेज गेट स्टेडियम रोड से सिंधानिया चौक तथा वार्ड-3 में मंडल टोला में राम जानकी मंदिर की सड़कों का निर्माण शहरी विकास अभिकरण डूडा से होगा. डूडा के अभियंता ज्योतिरिश्वर शिवम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र किया जायेगा.
इन तीनों सड़कों का प्राक्कलन बना दिया गया है. तथा प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के बाद निविदा निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य बरसात पूर्व इन सड़कों का निर्माण कार्य करना है. वहीं बूबना उद्यान के समीप पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें