29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोल्लास हुई विश्वकर्मा पूजा

मधुबनी . शहर के व्यावसायिक और तकनीकी प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे स्टेशन में भी पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाई गई. स्टेशन चौक स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रैक्टर एजेंसी, बस स्टैंड, कंप्यूटर संस्थान, पीएचइडी कार्यालय […]

मधुबनी . शहर के व्यावसायिक और तकनीकी प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. टेलीफोन एक्सचेंज, रेलवे स्टेशन में भी पारंपरिक श्रद्धा और आस्था के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाई गई. स्टेशन चौक स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रैक्टर एजेंसी, बस स्टैंड, कंप्यूटर संस्थान, पीएचइडी कार्यालय सहित अन्य तकनीकी कार्यालयों में भी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई.

खजाैली प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा की धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही मोटर गैरेज, मां शक्ति ट्रेडर्स, भकुआ हटिया चौक पर विशाल पंडाल में विश्वकर्मा बाबा की प्रतिमा बैठा कर पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर मां शक्ति टेड्रर्स द्वारा पूजा में आमंत्रित सभी श्रद्धालुओं को दही, चूड़ा, बुनिया, का प्रसाद ग्रहण करवाया. इस पूजा के अवसर पर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विश्वकर्मा पूजा के भसान के अवसर पर खजाैली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस बल के मुस्तैदी में भसान कार्यक्रम संपन्न करवाया. थानाक्षेत्र में शांति माहौल में विश्वकर्मा पूजा संपन्न हुई हैं. खुटौना प्रतिनिधि के अनुसार विश्वकर्मा पूजा की जहां बुधवार को विसजर्न किया गया क्षेत्र के लौकहा, खुटौना, छोड़ मोहना, छडऱ्ापट्टी आदि गांवों ने इंद्रपूजा मेला महोत्सव अन्नतपूजा के साथ ही प्रारंभ कर दिया गया है. इस मौके पर लौकहा रेलवे स्टेशन चौक पर बड़ी धूम धाम के साथ मेला का आयोजन किया गया हैं.

फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र में निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित लोहिया चौक, विद्युत सब स्टेशन परिसर, सिसवार सहित निजी आवासों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. घोघरडींहा में आई टी आई के सामने युवा पूजा समिति, एनएन कंप्यूटर के अलावा कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया.

जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार बड़ी धूम धाम एवं हर्ष उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा, सीमांचल बाजार जयनगर एवं आस पास के क्षेत्रों में संपन्न हुआ. हर चौक चौराहे एवं अनियंत्र जगहों पर छोटे बड़े पंडालों के अंदर लोगों ने विधि विधान के साथ विश्वकर्मा भगवान के प्रतिमा का पूजा अर्चना किया. शहर के मध्य स्थित पवन गैरेज में हर साल की भांति सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियों का पूजा एक साथ किया गया. इलेक्ट्रॉनिक्स, धातु संबंधी दुकानें एवं लघु उद्योग में भी लोगों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया. इस मौके पर कई जगहों पर सांस्कृ तिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें