18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी से जिले में भारी क्षति

आंधी से शहर में बरपा कहर, क्षतिग्रस्त हुए एस्वेस्टस के घर मधुबनी : सोमवार की देर रात तेज आंधी व बारिश से जिला मुख्यालय सहित कई भागों में क्षति हुई है. शहर के चार वार्डो में करीब एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान टूट गये है. शहर से सटे रांटी, चकदह, सप्ता, भच्छी आदि गांवों […]

आंधी से शहर में बरपा कहर, क्षतिग्रस्त हुए एस्वेस्टस के घर
मधुबनी : सोमवार की देर रात तेज आंधी व बारिश से जिला मुख्यालय सहित कई भागों में क्षति हुई है. शहर के चार वार्डो में करीब एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान टूट गये है.
शहर से सटे रांटी, चकदह, सप्ता, भच्छी आदि गांवों में आंधी के कहर से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये है. वहीं आंधी से कई पेड़ भी धराशायी हो गये है. आंधी के कारण रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों पर आफत आ गयी. आंधी से फुटपाथ पर लगे कई दुकान गिर गये. सड़कों पर सन्नाटा छा गया. अस्पताल परिसर में भरती मरीज आंधी के कारण डरे सहमे रहे.
भूकंप का सता रहा था डर
शहर में तेज आंधी आते ही लोगोंमें भूकंप का भय समा गया था. लोग अपने अपने घरों को खोल कर गेट पर बैठ गये थे. उनमें भूकंप का डर समा गया था. भूकंप नहीं आने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
बिजली आपूर्ति बाधित
तेज आंधी के बाद कई जगहों पर बिजली के तार टूट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. रात भर शहर में बिजली नहीं रहने से लोगों में हाहाकार मचा रहा. बिजली नहीं रहने के कारण मोटर से पानी टंकी में नहीं चढ़ रहा था. जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
संचार व्यवस्था ठप
आंधी के कारण रिलायंस का नेटवर्क पूरी तरह ठप रहा. जिनके पास सिर्फ रिलायंस का सिम था वे लोग परेशान नजर आये. कई अन्य कंपनियों का नेटवर्क भीआंधी के कारण ठप रहा.
आम का फसल प्रभावित
तेज आंधी ने शहर व आसपास के क्षेत्र में आम के फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है. शहर के कई बगीचों में लगे आम के फल टूट कर गिर गये.
शहर में गिरे होर्डिग
शहर में कई जगहों पर सड़क किनारे लगे होर्डिग गिर गये है. कई जगहों पर दीवार भी आंधी के कारण गिर गया. एस्वेस्टस के कई घर शहर में क्षतिग्रस्त हो गये है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि सभी वार्ड आयुक्तों को हुई क्षति का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने कहा कि आंधी में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का सर्वेक्षण कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें