14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर डोली धरती, खौफ में लोग

मधुबनी : धरती एक बार फिर डोली व लोगों में मौत का खौफ एक बार फिर कायम हो गया. मंगलवार को दिन के 12 बजकर 36 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया. इसके बाद तो हर जगह भगदड़ मच गयी. हालांकि देर शाम तक कहीं से किसी के हताहत होने की जानकारी […]

मधुबनी : धरती एक बार फिर डोली व लोगों में मौत का खौफ एक बार फिर कायम हो गया. मंगलवार को दिन के 12 बजकर 36 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया.
इसके बाद तो हर जगह भगदड़ मच गयी. हालांकि देर शाम तक कहीं से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. भूकंप से खौफ का आलम यह रहा कि कई लोग भूकंप के दौरान ही चक्कर खाकर बेहोश हो गये. वहीं, कुछ लोगों के हृदय घात होने की भी सूचना है. भूकंप के झटके के बाद दूरसंचार सेवा व मोबाइल नेटवर्क सेवा करीब आधे घंटे तक ठप रही. इससे लोगों को खासा परेशानी हुई. भूकंप के झटके से कई घर के पूर्णत: ध्वस्त होने की सूचना है.
हालांकि प्रशासन ने भूकंप से कोई मकानों की क्षति के किसी भी आंकड़ों की कोई पुष्टि नहीं की है. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि सभी अधिकारियों को भूकंप से हुए क्षति का जायजा लेने का निर्देश दिया है. इधर, विभिन्न क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब एक हजार मकानों में दरारें आयी हैं. 200 से अधिक मकान बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
आंधी बारिश आते ही सहम जाते हैं लोग
मधुबनी : विगत 25 अप्रैल के दोपहर करीब 11: 42 में भूकंप आया था. इससे एक दिन पहले तेज आंधी ओलावृष्टि व बारिश ने लोगों के मेहनत को पानी में मिला दिया था. एक बार फिर सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह आंधी बारिश आयी थी. भूकंप का समय भी पिछले भूकंप की तरह दोपहर ही था. तीब्रता भी करीब करीब समान ही था. विगत 25 अप्रैल को आये भूकंप की तीब्रता 7.5 थी.
मंगलवार को आये भूकंप की तीब्रता 6.9 रही. लोग पिछले 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटके से उबर भी नहीं सके थे कि अचानक मंगलवार को एक बार फिर 6.9 तीब्रता से आये भूकंप के झटके ने लोगों के हिम्मत को चूर-चूर कर दिया. कौन किसको समझाये, किसे ढांढ़स दे. हर कोई भगवान के इस प्रलय से सहमे हुए हैं. 12:36 बजे अचानक धरती कांपने लगी. अचानक भूकंप-भूकंप की आवाज पर घर-घर से लोग बाहर निकलने लगे. घर की छत हो या कुछ और सब हिलने लगा.
सेकेंड दर सेकेंड कंपन बढ़ने से आम आदमी की धड़कन भी बढ़ने लगी. सभी अपने-अपने परिवारजनों से मोबाइल पर हाल चाल जानने लगे. तत्काल मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हो गया. अब तो लोग आकाश में बादल देखते ही सहम जाते हैं. पानी की बूंद से खुशी के स्थान पर एक अंजानी खौफ लोगों के चेहरे पर मंडराने लगता है. सबसे खराब स्थिति बच्चों की हो गयी है. बच्चों ने खाना खाना छोड़ दिया है.
बाबूबरही के बीडीओ का आवास क्षतिग्रस्त, कई मकानों में दरारें
मधुबनी : मंगलवार को आये भूकंप में कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है. कहीं-कहीं मकानों में दरार पड़ने की जानकारी प्राप्त हुई है. उक्त बातें जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बताया. डीएम श्री सिंह ने कहा कि बाबूबरही के बीडीओ के आवास का छत के क्रैक होने की सूचना है.
साथ ही हरलाखी में एक घर में दरार पड़ने की भी सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि जानकारी इकट्ठा की जा रही है. घबराने की बात नहीं है. उन्होंने लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील की.
दो मंजिला छत से कूदा, पैर टूटा
मधुबनी : भूकंप के दौरान दहशत से नगर थानांतर्गत कोतवाली चौक पर अवस्थित एक निजी कार्यालय में काम करने वाला कर्मचारी दो मंजिले भवन की छत से नीचे कूद गया. छत पर से कूदने के दौरान उसके पांव की हड्डी टूट गयी.
सदर अस्पताल में घायल चकदह निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि भूकंप के दौरान वह दूसरी मंजिला पर कार्य कर रहा था.
इस दौरान आये तेज झटके के कारण वह घबरा गया व दूसरे मंजिले पर से मकान के बगल के स्थित एक चदरा के मकान पर कूद गया. फिर वहां से नीचे जमीन पर कूदा. इस क्रम में उनके एड़ी की हड्डी टूट गयी. इमरजेंसी वार्ड में प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉ पशुपति मिश्र ने बताया कि रंजीत के एड़ी का एक्सरे कराया जा रहा है. फ्रैर की संभावना लग रही है. वहीं, भूकंप के दहशत से तिरहुत कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय रामपरी देवी बेहोश हो गयी. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें