Advertisement
गड्ढे में गिरी बाइक, सवार की मौत
मधवापुर/साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में बुधवार की शाम बाइक पलटने से सवार की मौत हो गयी. उसकी पहचान विशनपुर पंचायत के पकड़ी गांव निवासी ललित ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र रामकुमार ठाकुर के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, रामकुमार विशनपुर बाजार से सामान खरीदकर अपने घर पकड़ी लौटने […]
मधवापुर/साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में बुधवार की शाम बाइक पलटने से सवार की मौत हो गयी. उसकी पहचान विशनपुर पंचायत के पकड़ी गांव निवासी ललित ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र रामकुमार ठाकुर के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, रामकुमार विशनपुर बाजार से सामान खरीदकर अपने घर पकड़ी लौटने के दौरान विशनपुर अस्पताल के पास बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक दस फीट नीचे गड्ढा में जा गिरी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घटनास्थ्ल पर पहुंच घायल को साहरघाट निजीक्लिनिक में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक मुंबई में रहकर बच्चों के भरण पोषण के लिए एक निजी कंपनी में काम करता था.
मृतक रामकुमार को एक पांच वर्षीय पुत्र और दो वर्षीय एक पुत्री है. मुंडन कराने के लिए बीते मंगलवार को वह मुंबई से आया था और गुरुवार को उसके पुत्र का मुंडन संस्कार प्रस्तावित था. उधर, घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थाना अध्यक्ष अरुण कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
मारपीट में तीन जख्मी
झंझारपुर. अदलपुर निवासी ललित सदाय को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं झंझारपुर राम चौक निवासी विनोद मंडल की पत्नी फुलिया देवी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उसका इलाज भी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement