18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार पंचायत सचिव की हत्या

घोघरडीहा, मधुबनीः थाना क्षेत्र के रजुयाही गांव के निकट शनिवार की शाम बाइक पर जा रहे पंचायत सचिव उमेश यादव को चार अपराधियों ने घेर कर सिर व अन्य जगहों पर गोली मारी. मधेपुर निवासी उमेश यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इनका दो माह पहले फुलपरास से बासोपट्टी में स्थानांतरण हुआ […]

घोघरडीहा, मधुबनीः थाना क्षेत्र के रजुयाही गांव के निकट शनिवार की शाम बाइक पर जा रहे पंचायत सचिव उमेश यादव को चार अपराधियों ने घेर कर सिर व अन्य जगहों पर गोली मारी. मधेपुर निवासी उमेश यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इनका दो माह पहले फुलपरास से बासोपट्टी में स्थानांतरण हुआ था.

जानकारी के अनुसार अपने कार्यालय के कामों को निपटा कर पंचायत सचिव उमेश यादव बाइक से अपने निवास स्थान बासोपट्टी जा रहे थे. रास्ते में पश्चिमी कोसी तटबंध पर रजुयाही गांव के निकट चार अपराधियों ने इन्हें घेर लिया. पंचायत सचिव ने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन दो बाइक पर सवार इन चारों अपराधियों ने तेजी से इनका पीछा कर इन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. इन्हें पकड़ कर अपराधियों ने इनके सिर और अन्य जगहों पर छह गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुन कर लोगों की भीड़ उमड़ी, लेकिन अपराधी हवा में लगभग एक दर्जन फायरिंग करते हुए भाग गये.

पुलिस पदाधिकारियों की टीम विभिन्न स्थानों पर कर रही छापेमारी

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल वारदात स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनायी गयी है, जो विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

फुलपरास में कुछ लोगों से चल रहा था मतभेद

घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो फुलपरास में इनके कार्यकाल के समय में कई मुद्दों पर मतभेद कुछ लोगों के साथ चला आ रहा था. हालांकि कई लोग इस हत्या के पीछे इनकी गांव से जुड़ी घटना को कारण बता रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि हत्या के हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किये गये हैं. स्वान दस्ता एवं फोरेंसिक जांच टीम को बुलायी जा रही है. कर्मचारी घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कर्मचारी संघ ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें