Advertisement
छह लोग घायल, सात गिरफ्तार
भूमि विवाद को ले दो गुटों में भिड़ंत, दो राउंड फायरिंग लदनियां : थाना के जोगिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. इसमें छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार वर्षो से चले आ रहे भूमि विवाद में शुक्रवार को धारदार हथियार से दोनों गुटों के बीच लड़ाई […]
भूमि विवाद को ले दो गुटों में भिड़ंत, दो राउंड फायरिंग
लदनियां : थाना के जोगिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. इसमें छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार वर्षो से चले आ रहे भूमि विवाद में शुक्रवार को धारदार हथियार से दोनों गुटों के बीच लड़ाई हुई.
इसमें दोनों तरफ से तीन- तीन लोग घायल हो गये. एक गुट से दो राउंड गोली भी चलायी गयी. इसमें एक भैंस के घायल होने की सूचना है.
घायलों में एक गुट के राम लाल यादव, विलेक्षण याण व राम सोभित यादव एवं दूसरे गुट के संजीत कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह व विक्रम सिंह हैं. घटना को ले दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है.
थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि संजीत कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, धनिक लाल सिंह सहित राम सोभित यादव समेत सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ही महुलिया गांव में भी शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया.
घनश्याम तिवारी व मोहन पांडेय के बीच जमीन को लेकर झड़प हुई, इसमें मोहन पांडेय घायल हो गये. इससे पूर्व भी पिछले साल सितंबर 2014 में लक्ष्मीनियां पंचायत के गोदाम टोल स्थित कब्रिस्तान तथा तालाब के भिंडा की जमीन को ले दो गुटों में हिंसक झड़प हो चुकी है. इसमें दोनों तरफ से बममारी की गई थी. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement