Advertisement
हमेशा मोबाइल आन रखें पदाधिकारी : डीएम
अवकाश लेने के लिये सात दिन पूर्व देना होगा आवेदन डीएम ने जारी किया निर्देश मधुबनी : जिला मुख्यालय से बिना बताये पदाधिकारी के छुट्टी पर चले जाने एवं मोबाइल ऑफ रखने के मामले को जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अवकाश की स्वीकृति एवं मोबाइल […]
अवकाश लेने के लिये सात दिन पूर्व देना होगा आवेदन
डीएम ने जारी किया निर्देश
मधुबनी : जिला मुख्यालय से बिना बताये पदाधिकारी के छुट्टी पर चले जाने एवं मोबाइल ऑफ रखने के मामले को जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अवकाश की स्वीकृति एवं मोबाइल ऑफ रखने के संबंध में एक बार फिर अपने आदेश का पत्र लिखकर स्मरण दिलाया है.
जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि जिले के सभी पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में अपना मोबाइल ऑफ नहीं रखेंगे तथा अवकाश पर जाने तथा मुख्यालय से बाहर जाने की स्थित में उनसे स्वीकृत्यादेश प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोड़ेंगे.
जिला पदाधिकारी ने खेद के साथ कहा है कि बार-बार निर्देश के बावजूद कई पदाधिकारियों की ओर से उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. डीएम ने मोबाइल के बैटरी के विषय में भी चार्ज करने के लिए पावर बैक तथा वैकल्पिक बैटरी हमेशा पदाधिकारियों को अपने साथ रखने का आदेश दिया था, ताकि किसी भी क्षण संबंधित पदाधिकारी से संपर्क किया जा सके.
अब पदाधिकारियों को जिला से बाहर जाने के लिए जिला पदाधिकारी से विधिवत छुट्टी लेनी होगी.
इसके लिए संबंधित अधिकारी सात दिन पूर्व ही डीएम को आवेदन देंगे. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि वैसे पदाधिकारी जो सीधे जिला पदाधिकारी से अवकाश प्राप्त करते है, अवकाश के लिये आवेदन पत्र एक सप्ताह पूर्व उनके समक्ष समर्पित करें एवं उनके लिखित अनुमति प्राप्त होने के बाद ही मुख्यालय छोड़ने व मोबाइल स्वीच आन रखने का आदेश दिया है.
उन्होंने अवकाश की अवधि में संबंधित पदाधिकारी के अनुपस्थित में जो प्रभार में रहेंगे उनका नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर भी अपने आवेदन में उल्लेख करने को कहा है. वहीं 20 अप्रैल तक सभी पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनके अधीनस्थ पदाधिकारी जिला मुख्यालय में जहां निवास करते हैं, उसकी सूची, पता, मोबाइल नंबर डीएम को भेंजे. जब तक सभी पदाधिकारी उक्त आदेश का अनुपालन नहीं करते तब तक उनका माह अप्रैल का वेतन स्थगित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement