23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण में अनियमितता को ले जाम की सड़क

लदनियां : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कड़हरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के सामने से होकर एनएच-104 से झलौन तक बन रही सड़क में संवेदक की ओर से प्राक्कलित राशि की अनदेखी कर गुणवत्ता में अनियमितता बरती जा रही है. अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को घंटों सड़क जाम कर निर्माण कार्य रोका. सभी आक्रोशित […]

लदनियां : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कड़हरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के सामने से होकर एनएच-104 से झलौन तक बन रही सड़क में संवेदक की ओर से प्राक्कलित राशि की अनदेखी कर गुणवत्ता में अनियमितता बरती जा रही है. अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को घंटों सड़क जाम कर निर्माण कार्य रोका. सभी आक्रोशित ग्रामीणों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन कर बन रहे सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने व उक्त सड़क पर डाली गयी खेत की बलुआही मिट्टी को हटाने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों ने डीएम को भेजा फैक्स
प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार पासवान, मांगन पासवान, संजय राय, बिंदा देवी, रंजू देवी, मेजू देवी, राम अवतार पासवान समेत सैकड़ों लोगों ने कहा कि प्राक्कलित राशि दो करोड़ 22 लाख 79 हजार 388 की लागत से हो रहे सड़क निर्माण के कार्य स्थल पर बिना बोर्ड लगाये मनमानी कर अनियमितता की जा रही है. लोगों ने उक्त मामले को लेकर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम मधुबनी को फैक्स भेजा है. प्रखंड में बनायी गयी अधिकांश सड़कें भ्रष्टाचार की गाथा कह रही हैं.
सड़क निर्माण में कमीशन बाजी व धांधली आम बात हो गयी है. कनीय अभियंता से लेकर सहायक अभियंताओं व कार्यपालक अभियंताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जा रहे हैं, लेकिन आरोप है कि कुछ मंत्रियों व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के शह पर इन अभियंताओं सहित ठेकेदारों को बचाने का काम किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने सड़क जाम के दौरान प्रखंड में बनाये गये सभी सड़कों के निर्माण की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. वहीं, जाम के दौरान ग्रामीणों ने एसडीओ जयनगर मो गुलाम मुस्तफा अंसारी को इसकी जानकारी दी, लेकिन देर शाम तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था. इससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसे आंदोलन का रूप देने का निर्णय लिया और जाम समाप्त किया.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीओ मो गुलाम मुस्तफा अंसारी ने बताया कि सड़क निर्माण की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में बैठक होने के कारण वह मौके पर नहीं जा सके. जल्द वह मौके पर जाकर जांच करेंगे और अगर गड़बड़ी पायी गयी तो संवेदकर पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें