Advertisement
103 साल का होगा बिहार, जलेंगे 103 दीप
मधुबनी : आगामी 22 मार्च को जिला मुख्यालय में बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर विभिन्न कार्य समिति बना कर पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है. बिहार दिवस के अवसर पर 21 एवं 22 मार्च को जिला मुख्यालय सहित […]
मधुबनी : आगामी 22 मार्च को जिला मुख्यालय में बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर विभिन्न कार्य समिति बना कर पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है.
बिहार दिवस के अवसर पर 21 एवं 22 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय पर 103 दीप जलाये जायेंगे. साथ ही कार्यालय पर बिहार का प्रतीक चिह्न् (लोगो) भी प्रदर्शित किया जायेगा. सभी कार्यालयों को आकर्षक रूप से सजाने का निर्देश जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने दी है. दीप जलाने का कार्यक्रम न सिर्फ अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय पर होगा. बल्कि सभी विद्यालयों पर भी दीप जलाये जायेंगे. इसका पालन आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी किया जायेगा.
स्कूलों में प्रभात फेरी
जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी विद्यालयों में क्षेत्रनुसार संयुक्त संयोजन कर 22 मार्च को प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया है. इस दौरान बिहार के गौरव एवं प्रेरणा से संबंधित नारे लगाये जायेंगे. एवं बिहार का गौरव गान गीत बजाया जायेगा. विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता, वाद विवाद, निबंध, चित्रंकन, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा. इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मध्य विद्यालय भी शामिल होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन बिहार की गौरवगान बजा कर किया जायेगा.
मुख्यालय में भी निकलेगी प्रभात फेरी
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को जिला मुख्यालय में भी सुबह सात बजे से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जो नगर भवन से जुलूस के रूप में प्रस्थान कर विद्यापति टावर-स्टेशन होते हुए शंकर चौक तक आयेंगे. पुन: नगर भ्रमण करते हुए वाटसन स्कूल तक आयेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान ही बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर, विद्यापति प्रतिमा, बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी होगा.
विभिन्न समिति का गठन
बिहार दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने विभिन्न समितियों का गठन कर लिया है. इसमें उद्घाटन समारोह तथा मंचस्थ कार्यक्रम कमेटी, संरचना/ स्टॉल समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आतिथ्य समिति, विभिन्न व्यवस्था समिति शामिल है. समारोह को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया. जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों को समारोह को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement