Advertisement
सांसद के रिश्तेदार ने बीडीओ आवास पर किया पथराव
बिस्फी : दुधिया टोल निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार की देर रात बीडीओ मनोज कुमार राय से र्दुव्यवहार किया. उनके साथ गाली-गलौज व हाथापाई की. इस दौरान रात के अंधेरे में उनके आवास पर जमकर पथराव किया गया. हालांकि, इसमें बीडीओ को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. युवक खुद को सांसद का […]
बिस्फी : दुधिया टोल निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार की देर रात बीडीओ मनोज कुमार राय से र्दुव्यवहार किया. उनके साथ गाली-गलौज व हाथापाई की. इस दौरान रात के अंधेरे में उनके आवास पर जमकर पथराव किया गया. हालांकि, इसमें बीडीओ को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. युवक खुद को सांसद का रिश्तेदार बता रहा था.
मामले को लेकर बुधवार को बिस्फी थाना में मनोज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उधर, घटना से आक्रोशित बीडीओ, अंचल व प्रखंड के कर्मचारी बुधवार को काम बंद कर धरने पर बैठ गये.
बताया जाता है कि आरोपी मधुबनी के सांसद हुक्मदेव नारायण यादव का रिश्तेदार है. हालांकि, सांसद ने घटना की निंदा की है. इस घटना के विरोध में बुधवार को प्रखंड के सभी अधिकरियों व कर्मियों ने कलमबंद हड़ताल कर अपना विरोध जताया. जिला प्रशासन से कर्मियों की सुरक्षा की मांग की. सभी दिन भर धरना पर बैठे रहे. इससे प्रखंड व अंचल कार्यालयों में कामकाज ठप रहा.
बीडीओ श्री राय ने बताया कि मंगलवार की रात आरोपित मनोज यादव बीडीओ आवास के बाहर पहुंच कर गाली-ग्लौज करने लगा. शोर सुनकर जब श्री राय बाहर आये तो आरोपित गाली देते हुए बीडीओ की ओर लपका. इस पर उन्होंने अपना बचाव किया. गाली-ग्लौज करने का कारण पूछा गया तो वह बीडीओ के साथ हाथापाई करने लगा व जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान अन्य कर्मी भी जमा हो गये और बीच बचाव किया. जबकि इस क्रम में आरोपित ने बचाव करने आये कई कर्मियों को धमकी दी.
फिर वे लोग आवास के अंदर चले गये. तब आरोपित ने आवास पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस पर बीडीओ ने दूसरे के घर में जाकर अपनी सुरक्षा की. बीडीओ ने बताया कि इस दौरान बिस्फी थाना पुलिस को कई बार फोन किया गया. पर कोई नहीं आया. बताया गया कि आरोपित सांसद के साढू के पुत्र है. इसको लेकर देख लेने की धमकी दी जाती रही. वहीं बुधवार को घटना के विरोध में प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालयों के कर्मियों ने कलमबंद हड़ताल कर धरना दिया. सभी घटना के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर, सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने मोबाइल पर बीडीओ से बात की और घटना की निंदा की है. बीडीओ ने बताया है कि सांसद ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement