18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक-चौराहों पर गंदगी ही गंदगी

मधुबनी : शहर में होली पर्व शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क दिखी. वहीं, पर्व संपन्न होने के चार दिन बाद भी शहर में चारों ओर फैली गंदगी को साफ नहीं किया गया है. शहर में हर जगह गंदगी देखने को मिली. प्राय: सभी चौक चौराहों पर […]

मधुबनी : शहर में होली पर्व शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क दिखी. वहीं, पर्व संपन्न होने के चार दिन बाद भी शहर में चारों ओर फैली गंदगी को साफ नहीं किया गया है. शहर में हर जगह गंदगी देखने को मिली. प्राय: सभी चौक चौराहों पर होलिका दहन किया गया था.
चार दिन बीतने के बावजूद भी इसकी राख को सड़क से नहीं हटाया गया. हालांकि नगर परिषद प्रशासन का दावा है कि होली पर्व के अवकाश रहने बावजूद शहर में सफाई अभियान तेज कर दिया गया है. सफाई के लिए बहाल किये गये स्वयं सेवी संस्थान को सफाई के आवश्यक निर्देश दिये गये है. वहीं, सफाई कर्मी भी सफाई के काम में लगाये गये हैं, लेकिन शहर के प्रमुख सड़कों के साथ-साथ गली-मोहल्लों में भी गंदगी दिखने को मिली.
यहां थी गंदगी
शहर के गोशाला चौक, चभच्च चौक, बाबूसाहेब चौक, बाटा चौक, गंगा सागर चौक, थाना चौक, शंकर चौक आदि जगहों पर पर्व में गंदगी देखने को मिली. इसे हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है.
चलाया विशेष अभियान
होली पर्व को लेकर नगर परिषद द्वारा बहाल एनजीओ सरस्वती आर्ट एंड कल्चर के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत इनके जिम्मे दो से 18 वार्ड दिये गये हैं. इसमें 70 मजदूर तथा पांच ट्रैक्टर सफाई कार्य में लगाये गये है. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के 19 से 30 वार्ड में नप के लगभग 40 सफाई कर्मी सफाई कार्य में जुटे हुए है. एनजीओ के संचालक आशुतोष कुमार ने बताया कि होली के दिन अवकाश रहने के कारण सफाई नहीं हो सकी थी. इसकी पूर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
क्या कहते हैं मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया कि सफाई के लिए नगर परिषद गंभीर है. होली पर्व के बाद सफाई काम जोरों पर किया जा रहा है. इसके लिए सभी सफाई कर्मी व एनजीओ आवश्यक निर्देश दिये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें