21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लाख की लूट की घटना बनी संदेहास्पद

साजिश या सच्चई ! : एसपी बोले, व्यवसायी दे रहे झूठा बयान, बीमा क्लेम के लिए साजिश रचने की आशंका मधुबनी : मधेपुर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी से शनिवार को 30 लाख रुपये की लूट मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने इस मामले की सच्चाई पर संदेह व्यक्त किया है. रविवार […]

साजिश या सच्चई ! : एसपी बोले, व्यवसायी दे रहे झूठा बयान, बीमा क्लेम के लिए साजिश रचने की आशंका
मधुबनी : मधेपुर थाना क्षेत्र के दवा व्यवसायी से शनिवार को 30 लाख रुपये की लूट मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने इस मामले की सच्चाई पर संदेह व्यक्त किया है. रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी राजेश कुमार ने कहा है कि जय प्रकाश महतो से 30 लाख रुपये लूट की मामला संदेहास्पद है. प्रथम दृष्टया यह गलत लगता है. वादी का बयान और बैंक अधिकारियों से पूछताछ से यह संदेह है कि लूट की घटना सही नहीं है.
एसपी ने छह बिंदुओं पर संदेह जताया है.
संदेह एक : एसपी के मुताबिक वादी ने बताया है कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रहुआ संग्राम शाखा में अपने सीसी खाता में राशि जमा करने जा रहा था. जबकि 2011 से खाता खुलने के बाद से अब तक एक दिन छोड़ कर प्राय: 10 से 70 हजार तक ही जमा कराया जाता रहा है. सिर्फ तीन बार ही एक लाख या उससे ऊपर की राशि जमा हुई है. वहीं, अब तक इनके स्टाफ ही यहां राशि जमा कराने आते रहे.
संदेह दो : एसपी ने बताया है कि वादी जयप्रकाश महतो राशि जमा कराने घर से 12 बजे रवाना हुए थे. जबकि घटनास्थल पर ये दोपहर करीब 1.05 बजे थे. शनिवार होने के कारण बैंक में राशि जमा कार्य प्राय: एक बजे तक ही होता है. ऐसे में इतनी बड़ी राशि 10 से 11 बजे तक ही जमा होनी चाहिए. ताकि रकम की मिलान हो सके.
संदेह तीन : पुलिस ने जब इतनी बड़ी राशि कहां से आया तो बताया गया कि इनका एफएमसीजी का कारोबार चलता है. वह इसे बंद करना चाहते हैं. इसलिए घर में ही पैसा जमा करने की बात कही, लेकिन इसका कोई लेखाजोखा मौजूद नहीं था. एसपी ने बताया कि यह सबसे ज्यादा संदेह पैदा करता है.
संदेह चार : एसपी ने बताया कि वादी के पास 5-5 गाड़ियां हैं और काफी स्टाफ है. फिर भी इन्होंने इतनी बड़ी रकम ले जाने में किसी भी स्टाफ को अपने साथ नहीं लिया. इतना ही नहीं इनके सगे भाई के पास भी लाइसेंसी रिवाल्वर है. इन्हें भी ये साथ नहीं ले गये थे. जबकि इनका संयुक्त परिवार है.
संदेह पांच : एसपी ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया है कि अब तक प्राय: इनके स्टाफ ही रकम जमा कराने आया करते थे. वहीं, इतनी भारी रकम अबतक नहीं जमा की गयी. इनका सीसी खाता बीमाकृत है. घटनास्थल पर वादी एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना क्रम में अथवा घटना के बाद लूट को लेकर कोई शोरगुल नहीं हुई थी. जबकि घटनास्थल के पास आबादी है और सड़क पर आवाजाही तेज रहती है.
संदेह छह : एसपी ने बताया कि वादी ने घर में इतनी बड़ी रकम ले जाने की बात कही, लेकिन इसकी जानकारी इनके भाई, पत्नी व पिता को नहीं है. आश्चर्य है कि इसकी जानकारी सिर्फ वादी ही जानते थे. वहीं पूछताछ में वादी जयप्रकाश महतो बार बार तोड़ मड़ोर कर बता रहे थे.
इंश्योरेंस से रकम लेने की साजिश
एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि जिस लूट मामले में छानबीन के दौरान अब तक जो तथ्य सामने आये हैं. उससे यह संभावना बन गयी है कि दवा व्यवसायी इंश्योरेंस से क्लेम लेने की साजिश के तहत इस घटने को ले झूठा बयान दिया है. एसपी ने बताया कि लूट का जो समय व स्थान बताया गया है उससे भी संदेह बन रही है. अपने बयान में दवा व्यवसायी ने पहले बैंक को फोन करने की बात बतायी है जबकि उनका कॉल डिटेल निकाले जाने पर इसकी पुष्टि नहीं होती है.
वह सबसे पहले अपने भाई को फोन किया है. फिर थाना पुलिस को. अब सवाल यह उठता है कि किस परिस्थिति में व्यवसायी झूठी बयान दे रहे हैं. कहा कि पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है. जल्द ही सारे मामले का खुलाशा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें