Advertisement
आंवला व कटहल के पौधे लगाने पर मिलेगा अनुदान
मधुबनी : वन क्षेत्र को बढ़ाने के दिशा में विभाग ने पहल शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के तहत जिले में चार लाख आंवला, कटहल, महोगनी, अजरुन व अन्य पौधे लगाये जायेंगे. सबसे खास बात यह है कि विभाग किसानों को न सिर्फ मुफ्त में यह पौधे देगी बल्कि एक पौधे के […]
मधुबनी : वन क्षेत्र को बढ़ाने के दिशा में विभाग ने पहल शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के तहत जिले में चार लाख आंवला, कटहल, महोगनी, अजरुन व अन्य पौधे लगाये जायेंगे.
सबसे खास बात यह है कि विभाग किसानों को न सिर्फ मुफ्त में यह पौधे देगी बल्कि एक पौधे के लिए किसानों को 35 रुपये का अनुदान भी दिया जायेगा. जिले के 20 किसानों का चयन नर्सरी लगाने के लिए किया गया है.
चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
जिले में मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के तहत चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य विभाग को प्राप्त हुआ है. वन विभाग के अधिकारी इस लक्ष्य को ससमय पूरा करने के लिए पहल शुरू कर दी.
उम्मीद जतायी जा रही है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक योजना के तहत किसानों को नर्सरी लगाने का सामान व बीज आपूर्ति कर दी जायेगी.
किसानों को मिलेगा अनुदान
वन विभाग न सिर्फ नर्सरी लगाने वाले किसान को राशि उपलब्ध करायेगी. बल्कि मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के तहत पेड़ लगाने वाले किसानों को भी अनुदान दिया जायेगा. विभागीय योजना के तहत किसान को एक पौधे के लिए 35 रुपये अनुदान दिया जायेगा. इसमें पहले साल 15 रुपये, दूसरे साल 10 रुपये एवं तीसरे साल भी 10 रुपये दिये जायेंगे.
पौधे पर किसान का ही होगा अधिकार
योजना के तहत पौधा लगाने के लिए विभाग अनुदान देगी, लेकिन इसका मालिकाना हक किसानों का ही रहेगा. किसान अपने खेत के महार पर आंवला, कटहल, शीशम,अजरुन व महोगनी का पौध लगायेंगे. विभाग अनुदान देगी, लेकिन इस पौध पर मालिकाना हक किसानों का ही रहेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि इस योजना के तहत जनवरी से पौधे के लिए नर्सरी लगायी जायेगी. इन पौधों के लगने से वन क्षेत्र बढ़ेगा, जिससे पर्यावरण संतुलित रहेगी.
20 नर्सरी के लिए 10-10 किसानों का चयन
योजना के लिए 20 नर्सरी लगाये जायेंगे. इसके लिए मधुबनी वन रेंज व झंझारपुर वन रेंज में 10-10 किसानों का चयन किया गया है. ये चयनित किसान अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के किसानों को पौधा उपलब्ध करायेंगे. नर्सरी लगाने के लिए किसान को 20 सेंटीमीटर गुणा 10 सेंटीमीटर का 15 हजार पौधा एवं 20 सेंटीमीटर गुणा 30 सेंटीमीटर का पांच हजार पौधा एक किसान को लगाना होगा. इसके लिए 20 गुणा 10 सीएम के पौधे के छह रुपये 50 पैसे प्रति पौधा एवं 20 गुणा 30 सीएम के पौधा के लिए 14 रुपये 50 पैसे प्रति पौधे दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement