मधुबनीः जिप सदस्य पिंकी सिंह ने रहिका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नये व पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम को पदस्थापित करने की मांग की है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के कई पंचायतों मे 34 स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है.
इसके तहत बरैयाटोल में नये भवन का निर्माण किया जा चुका है. लेकिन एएनएम व दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा है कि यदि उप स्वास्थ्य केंद्र में दवा व चिकित्सक उपलब्ध रहते तो एमडीएम भोजन के जहरीली रहने पर इस रूप से कहीं भी घटना नहीं घटती. उन्होंने बरैयाटोल में एएनएम को पदस्थापित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.