मधुबनीः ईश्वरीय वृद्धा सेवा आश्रम लहेरियागंज के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों पीड़ित को नि:शुल्क दवा एवं जांच की गयी. संस्था के सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि डॉ हरिभूषण झा के हट जाने पर प्रदेश जदयू मेडिकल विंग्स द्वारा इस विंग्स का जिलाध्यक्ष श्री झा को बनाया गया है.
वहीं सचिव ने कहा कि संस्था के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए बाटा चौक के सिद्धी होमियो हॉल के सुमन जी ने कहा कि आगे से जो भी खर्च होगा. वह इनके द्वारा व्यय किया जायेगा. इस अवसर पर वैद्यनाथ दास, रामभद्र भाई, ललित राय, अवधेश जी एवं वी के लक्ष्मण भी उपस्थित थे.