मधुबनीः कृषि निदेशालय के अधिसूचना के तहत जिले के ग्यारह बीएओ का स्थानांतरण कर दिया गया. तथा इनके स्थान पर नये बीएओ को 31 जुलाई तक योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश कृषि निदेशक एम संस्थान ने दिया है. इसके तहत शशि भूषण झा लदनियां के नये बीएओ बने है.
जबकि उदय शंकर बासोपट्टी के बीएओ. इसी प्रकार अवधेश कुमार झंझारपुर के बीएओ, शत्रु पंडित खजाैली के राम पुकार पासवान अंधराठाढी के कमलदेव प्रसाद फुलपरास प्रखंड के बीएओ, भूपेंद्र सिंह मधवापुर के, राम चंद्र मांझी पंडौल के, एवं राज कुमार पासवान घोघरडीहा प्रखंड के बीएओ बनाये गये है. वहीं बेनीपट्टी एवं हरलाखी प्रखंड के बीएओ का स्थानांतरण कर दिया गया है. लेकिन इनके स्थान पर फिलहाल किसी भी बीएओ को पदस्थापित नहीं किया गया है.
बेनीपट्टी के बीएओ विवेकानंद झा का स्थानांतरण पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड किया गया है. जबकि हरलाखी के बीएओ विमलेश कुमार मिश्र का स्थानांतरण दरभंगा किया गया है. हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी भी जिले के कई प्रखंड में बीएओ अतिरिक्त प्रभार में है.