जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व पुलिस अधीक्षक मो. रहमान के जन शिकायत की सुनवाई गुरुवार को समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में हुई. जनशिकायत की सुनवाई में 85 आवेदकों ने अपने अपने मामलों को लेकर जिला पदाधिकारी श्री सिंह को आवेदन दिया.
Advertisement
आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध दिया आवेदन
जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व पुलिस अधीक्षक मो. रहमान के जन शिकायत की सुनवाई गुरुवार को समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में हुई. जनशिकायत की सुनवाई में 85 आवेदकों ने अपने अपने मामलों को लेकर जिला पदाधिकारी श्री सिंह को आवेदन दिया. रहिका प्रखंड के मौजा चंद्रसैनपुर पंचायत के सतलखा गांव के विष्णु देव चौधरी, […]
रहिका प्रखंड के मौजा चंद्रसैनपुर पंचायत के सतलखा गांव के विष्णु देव चौधरी, गंगीया देवी सहित दर्जनों हस्ताक्षरित लोगों ने डीएम को आवेदन दिया कि सतलखा गांव के वार्ड नंबर 2 में अवस्थित आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी चौधरी द्वारा भारी अनियमितता एवं धांधली कर कालाबाजारी करती है. डीएम श्री सिंह ने आइसीडीएस के प्रभारी पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिये. वहीं लक्ष्मण चौधरी, कांती देवी, रामदाई सहित कई आवेदकों ने इसी गांव के पंचायत सतलखा के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता रवींद्र प्रसाद चौधरी द्वारा अनाज के कालाबाजारी करने से संबंधित आवेदन दिया. डीएम ने एसडीओ को जांच के आदेश दिये.
पुलिस अधीक्षक मो. रहमान के जनशिकायत की सुनवाई में 155 आवेदकों ने विभिन्न मामलों को लेकर आवेदन दिया. एसपी के जनशिकायत की सुनवाई में पिंकी देवी ने पति सुधीर साह, सास कमला देवी, सुनील साह, एवं गोतनी रिता देवी पर उसके नौ माह के बच्चे को रख लेने एवं उसे मारपीट कर घर से निकाल देने से संबंधित आवेदन दिया. पीड़िता पिंकी देवी, एसपी मो. रहमान के समक्ष रोते हुए कहा कि उसके नौ माह के बच्चे को दिलवा दें वह मौसी के साथ भगवानपुर में रहती है. पीड़िता के स्थिति को देख कर एसपी ने मधेपुर के थाना प्रभारी को मोबाइल पर निर्देश दिया कि बच्चे को बरामद कर थाना लाये एवं उसके मां को बच्चे सौंप दें एवं पुलिस की उचित सुरक्षा में पीड़िता को उसके मौसी के घर छोड़ दें. इस संबंध में उन्होंने वायरलेश संदेश भी जारी किया. ललन झा ने रूद्रपुर थाना कांड संख्या 62/13 में पुलिस द्वारा किये गये प्रताड़ना के संबंध में एसपी को आवेदन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement