18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागों के बीच कानूनी पेच खत्म

मधुबनी : कमला बलान नदी पर बना रेलवे सह सड़क पुल के मरम्मती कार्य को लेकर पथ निर्माण विभाग व रेलवे के बीच कानूनी पेच अब खत्म हो गया है. पथ निर्माण विभाग और रेलवे दोनों ने मरम्मती कार्य के लिये एक करोड़ से अधिक की राशि का प्राक्कलन तैयार किया है. इस प्राक्कलन को […]

मधुबनी : कमला बलान नदी पर बना रेलवे सह सड़क पुल के मरम्मती कार्य को लेकर पथ निर्माण विभाग व रेलवे के बीच कानूनी पेच अब खत्म हो गया है. पथ निर्माण विभाग और रेलवे दोनों ने मरम्मती कार्य के लिये एक करोड़ से अधिक की राशि का प्राक्कलन तैयार किया है.

इस प्राक्कलन को रेलवे ने बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग को हस्तगत कराया है. जिसे प्रशासनिक स्वीकृति के लिये अधीक्षण अभियंता दरभंगा ने अपने अनुमोदन के साथ मुख्य अभियंता के पास भेजा है. बताया जाता है कि जल्द ही उक्त प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति मिल जायेगी. दोनों विभागों की इस पहल से झंझारपुर इलाके की चिरलंबित रेल सह सड़क पुल के मरम्मती की मांग जल्द ही पूरा होने की संभावना बढ़ी है.

दरअसल पुल मरम्मती को लेकर स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र पिछले एक साल से पथ निर्माण व रेलवे के बीच कानूनी पेच को सरल बनाने में जुटे रहे. यहीं वजह है कि दोनों विभाग हड़कत में आया.

पथ निर्माण विभाग का सचिव प्रत्यय अमृत ने समस्तीपुर मंडल के वरीय मंडल अभियंता को पत्र लिख कर प्राक्कलन की मांग की थी. इसके बाद वरीय अभियंता ने 17 अप्रैल 2013 को एक पत्र के जरिये पथ निर्माण प्रमंडल मधुबनी के कार्यपालक अभियंता को 1 करोड़ 4 लाख 46 हजार 628 रुपये की प्राक्कलन से संबंधित जानकारी दी.

बताया जाता है कि रेलवे के अभियंत्रण विभाग ने पथ निर्माण विभाग का प्राक्कलन हस्तगत करा दिया गया है. ताकि समय पर कार्य आरंभ किया जा सके. इस पुल के उपयोगिता को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने इसके मरम्मती के लिए व्यापक रूप से पहल की.

रेलवे पथ निर्माण विभाग को बार बार इस पुल की उपयोगिता एवं उसके जजर्र स्थिति से अवगत कराते हुए ठीक करने के लिए पत्रचार किया. जिसका परिणाम रहा कि पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय मंडल अभियंता को विदेश्वर स्थान से राम चौक के बीच स्थित इस रेल सह सड़क पुल की विशेष मरम्मती कराने के लिये प्राक्कलन तैयार कर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल मधुबनी को भेजने को कहा है. ताकि समय से इस पुल का मरम्मती कार्य शुरू हो जाय.

* डिपॉजिट स्कीम से होगी मरम्मत
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सह सड़क पुल का निर्माण कार्य डिपोजिट स्कीम के तहत किया जायेगा. ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने अपने पत्रांक 355 दिनांक 17.4.2012 के तहत पथ निर्माण विभाग के सचिव व पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महा प्रबंधक को पत्र लिखा. जिसके आलोक में महाप्रबंधक वरूण भरथुआर ने मंत्री श्री मिश्र को जल्द ही इसमें पहल कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

वहीं पथ निर्माण विभाग के सचिव ने मंत्री के पहल को प्राथमिकता देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के वरीय मंडल अभियंता को प्राक्कलन तैयार कर मधुबनी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भेजने के लिए पत्र लिखा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग ने 1 करोड़ 4 लाख 40 हजार 628 रुपये का प्राक्कलन बना कर दरभंगा एसी को आवश्यक कागजात के साथ पत्र भेज दिया है. जिसे दरभंगा एसी ने प्रशासनिक स्वीकृति के लिये रेलवे के महाप्रबंधक को भेज दिया है. रेलवे से प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही मरम्मती कार्य शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें