मधुबनी : समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों के खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम में जमकर अफरा तफरी मची. आलम यह रहा कि देर शाम तक हंगामा हुआ और वितरण का काम स्थगित करना पड़ा. साथ ही इसमें कथित तौर पर सरकारी रुपये का लूट खसोट किये जाने का आरोप भी लगाये गये.
Advertisement
खेल सामग्री वितरण में मची अफरा-तफरी
मधुबनी : समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों के खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम में जमकर अफरा तफरी मची. आलम यह रहा कि देर शाम तक हंगामा हुआ और वितरण का काम स्थगित करना पड़ा. साथ ही इसमें कथित तौर पर सरकारी रुपये का लूट खसोट किये […]
जिसको लेकर अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने इसके जांच के आदेश भी जारी कर दिये. जांच उप विकास आयुक्त को करना है. वाटसन उच्च विद्यालय में विद्यालयी बच्चों के खेल सामग्री वितरण कैंप का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद एवं जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने किया.
खेल सामग्री वितरण के दौरान मची अफरातफरी. वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान में खेल सामग्री वितरण के लिए चार अलग वितरकों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. जहां प्राथमिक विद्यालय के लिए तीन हजार एवं मध्य विद्यालय के लिए 5 हजार प्रति विद्यालय प्रधानाध्यापक को खेल सामग्री खरीदना था. पर जिले में एक हजार मध्य विद्यालय एवं 1976 प्राथमिक विद्यालय कुल 2976 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एक साथ जुटने एवं खेल सामग्री लेने से वहां भीड़ अत्यधिक बढ़ गयी.
प्रत्येक काउंटर पर सैकड़ों शिक्षक अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे. वितरकों के पास खेल सामग्रियों की कमी होने लगी. सैकड़ों स्कूल के शिक्षकों को सामान की पूर्ति नहीं की जा सकी. ज्ञात हो कि विद्यालयों के लिए खेल सामग्री की आपूर्ति के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा गठित कमिटी के अध्यक्ष खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने खेल घर दरभंगा, अक्षय शेखपुरा, प्रोग्रेसिव इंटर प्राइजेज पटना एवं रीड इंडिया पटना का चयन किया था. खेल सामग्री के घटिया स्तर रहने की चर्चा वाटसन स्कूल के वितरण केंद्र पर शिक्षक कर रहे थे.
नहीं मिली खेल सामग्री. वाटसन स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक नया प्राथमिक विद्यालय कलुआही, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कजियाना मलमल, प्राथमिक विद्यालय बड़हारा राजनगर, प्राथमिक विद्यालय झंझौड़ा राजनगर, प्राथमिक विद्यालय बड़हारा कौआही टोल राजनगर सहित दर्जनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने वाटसन उच्च विद्यालय में बताया कि वितरक के पास सामान समाप्त हो जाने के कारण उन्हें सामान की आपूर्ति नहीं हो पायी. बाद में दो बजे दिन में जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह घोषणा करानी पड़ी कि अब खेल सामग्री के वितरण की अगली तिथि निर्धारित की जायेगी.
खेल सामग्री में गबन का मामला उठा
वाटसन उच्च विद्यालय में खेल सामग्री के वितरण में प्रगतिशील इंटर प्राइजेज पटना को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में खेल कूद सामग्री आपूर्ति के मामले में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है.
जनता दल यू के महासचिव फूलदेव यादव एवं डीवाइएफआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेश कुमार मिश्र ने प्रभारी जिला पदाधिकारी दुर्गानंद झा को आवेदन देकर कहा है कि प्राथमिक विद्यालय में लगभग एक हजार एवं मध्य विद्यालय में मुश्किल से 1500 रुपये मूल्य के सामग्री की आपूर्ति कैंप में की गई है. स्कूल को दिये गये बैट, विकेट, कैरम बोर्ड निम्न स्तरीय है.
जो बाजार में मुश्किल से 1000 से 1500 रुपये में मिल सकता है. पर इसी सामान का मध्य विद्यालय से पांच हजार व प्राथमिक विद्यालय से 3000 रुपये के दर से पैसे लिये गये हैं. प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता दुर्गा नंद झा ने कहा कि खेल सामग्री व वितरण के तरीके की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. डीडीसी को जांच की जिम्मेवारी दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement