मधुबनी : नॉर्थ बिहार पावर कंपनी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तार पोल व ट्रांसफाॅर्मर को बदलने के लिये जैक्सन कंपनी को ठेका दिया गया था. जैक्सन कंपनी को मधुबनी डिवीजन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में 1320 किलोमीटर तार बदलने लक्ष्य दिया गया था. वहीं जहा कहीं भी ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड था उसको बदलने के साथ ही पोल लगाने का ठेका दिया गया था. विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि मधुबनी डिवीजन में 1189.38 किलोमीटर में एलटी तार को बदला गया. वहीं 11 हजार वोल्ट में 320 किलोमीटर तार को बदलना था. जिसमे 190
किलोमीटर तार को बदल दिया गया. शेष 130 किलोमीटर में तार नही बदला गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिस खेत मे धान का बीज लगा हुआ था उस जगह पर
तार नही बदला गया है. धान की कटाई होने के बाद वहां का भी तार बदला जायेगा.
तार बदलने को लेकर भेजा गया मांग पत्र : बिजली विभाग के प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता रमन कुमार ने बताया कि पहले फेज में जितने जगह पर तार पोल को बदलना था वह काम पूरा हो चुका है. नए जगहों के लिये सर्वे कराकर तीन माह पूर्व ही मांगपत्र भेजा जा
चुका है. लेकिन अभी तक सामान नहीं मिलने के कारण अभी जिला में मेंटेनेंस का काम बंद है. मेंटेनेंस के काम बंद होने के बजह से पावर कंपनी ने जैक्सन कंपनी के सभी कर्मियों को दरभंगा भेज दिया है. कार्यपालक अभियंता रमन कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तार पोल बदलने को लेकर जनवरी से काम शुरू होने की संभावना है.