विश्व मधुमेह दिवस आज, सात दिवसीय शिविर का होगा आयोजन
Advertisement
हर माह बढ़ रही मधुमेह मरीजों की संख्या
विश्व मधुमेह दिवस आज, सात दिवसीय शिविर का होगा आयोजन महिलाओं में भी तेजी से बढ़ रही बीमारी एनसीडी क्लिनिक में मधुमेह के वास्तविक मरीज 1105 है मधुबनी : डायबिटिज बीमारी तेजी से बढ़ रही है. जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह यह बता रहे हैं कि प्राय: हर माह दस से पंद्रह नये […]
महिलाओं में भी तेजी से बढ़ रही बीमारी
एनसीडी क्लिनिक में मधुमेह के वास्तविक मरीज 1105 है
मधुबनी : डायबिटिज बीमारी तेजी से बढ़ रही है. जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह यह बता रहे हैं कि प्राय: हर माह दस से पंद्रह नये मरीज चिन्हित हो रहे हैं. यह तो मात्र सदर अस्पताल में मिलने वाले आंकड़े पर आधारित संख्या है. निजी चिकित्सालयों व नर्सिंग होम में भी इस बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या भी काफी अधिक है.
गैर संचारी रोग के मरीजों की जांच, परामर्श एवं सलाह के लिए सदर अस्पताल में वर्ष 2017 में गैर संचारी रोग क्लिनिक की स्थापना किया गया. जिसमें अस्पताल में आने वाले मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि से संबंधित मरीजों का मुफ्त जांच किया जाता है. एनसीडी क्लिनिक में मधुमेह के वास्तविक मरीजों की संख्या 1105 है.
एनसीडी क्लिनिक में इन सभी पंजीकृत मरीजों का फॉलो अप, चिकित्सा परामर्श चिकित्सक द्वारा जाता है. इसके अलावा एनसीडी क्लिनिक में प्रतिदिन दर्जनों मरीज का मधुमेह व उच्च रक्तचाप की मुफ्त जांच की जाती है. एनसीडी क्लिनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्तुबर 19 में 1067 मरीजों का मधुमेह जांच किया गया है. जिसमें 13 नये मरीजों की मधुमेह
मरीजों के रूप में चिह्नित किया गया. जिसमें 7 पुरुष व 6 महिला
मरीज शामिल है. आंकड़ों पर गौर करें तो मधुमेह रोगियों की संख्या में महिला पुरुष समान रूप से प्रभावित है. इस संबंध में गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह एसीएमओ डा. एसपी सिंह ने बताया कि 7 दिवसीय अभियान शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है.
एनसीडी कार्यालय द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानों को ग्लूको स्ट्रीप, बीपी मशीन फ्लैक्स, बैनर आदि उपस्थित करा दी गई है. उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिला के मधुमेह रोगियों की जांच कर चिह्नित किया जा सके. वर्तमान में 1105 पंजीकृत मरीजों को जांच व परामर्श चिकित्सक द्वारा दिया जा रहा है
अंतराष्ट्रीय विश्व मधुमेह दिवस पर जिला सहित प्रखंड स्तर पर मधुमेह दिवस का आयोजन गुरुवार को होगा. इस अवसर पर 14 से 21 नवंबर तक अभियान चला कर सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नि:शुल्क मधुमेह जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए शिविर पर ग्लूकोमीटर, लैसेट, ग्लूकोस्ट्रीप सहित बीपी मशीन आदि उपकरण की आपूर्ति एनसीडी कार्यालय द्वारा कराया गया है.
इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच एवं बचाव के साथ खान-पान संबंधित उचित सलाह दिया जायेगा. जांच शिविर के आयोजन पर सदर अस्पताल के ओपीडी भवन पर 14 से 21 नवंबर तक नीली बती से सजावट करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिया गया है.
इस अवसर पर संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के परिसर एवं मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के लिए रंगीन फ्लेक्स, बैनर, होर्डिंग स्थापित किया जायेगा. इस अवसर पर गुरुवार को जिला सहित सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में सुबह 8 बजे से प्रभात फेरी किया जायेगा. जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी, कर्मी, आशा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement