मधुबनी : पर्व के बाद परदेश जाने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा. दिल्ली सहित अन्य महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में 9 दिसंबर से ही कंफर्म टिकट उपलब्ध हो पायेगा. जबकि दिल्ली व मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों में यह आरक्षित टिकट 17 दिसंबर के बाद ही मिल पायेगा. इससे पहले परदेश जाने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट के अलावा जेनरल टिकट या फिर वस से ही यात्रा करनी होगी. या फिर टिकट एजेंट के रहमो करम पर निर्भर होना पड़ेगा.
Advertisement
परदेस जाने वाले यात्रियों को नौ दिसंबर से मिलेगा कंफर्म टिकट
मधुबनी : पर्व के बाद परदेश जाने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा. दिल्ली सहित अन्य महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में 9 दिसंबर से ही कंफर्म टिकट उपलब्ध हो पायेगा. जबकि दिल्ली व मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों में यह आरक्षित टिकट 17 दिसंबर के बाद ही मिल […]
जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी में 8 दिसंबर, जयनगर – अमृतसर शहीद में 9 दिसंबर तो जयनगर -अमृतसर सरयू यमुना व दरभंगा – नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति में 17 दिसंबर से आरक्षित टिकट उपलब्ध हो सकेगा. जबकि जयनगर आनंद बिहार गरीब रथ में 13 दिसंबर, दरभंगा पूना में 20 दिसंबर वहीं दरभंगा बैगलूरू बागमती एक्सप्रेस में 10 दिसंबर से कंफर्म टिकट उपलब्ध होगा. छठ पर्व के समाप्ति के बाद रविवार को स्टेशन पर परदेश लौटने वाले सैकड़ों यात्रियों का हुजूम लगा रहा. कई लोग सुबह के अर्घ्य के बाद ही परदेश जाने की तैयारी में जुट गये.
आरपीएफ के पास है सुरक्षा की िजम्मेदारी
इस संबंध में वाणिज्य अधीक्षक डी मंडल ने बताया कि टिकट काउंटर पर निगरानी व देखरेख का जिम्मा आरपीएफ को है. आरपीएफ जवान तत्काल टिकट के समय काउंटर पर आते है. उसके बाद चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement