मधुबनी : उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. 26 अक्तूबर की सुबह तक तराई एवं मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदा बांदी हो सकती है. इसके बाद की पूर्वा नुमानित अवधि में मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है.
आगामी 30 अक्तूबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में औसतन 5 से 8 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अगले 2 दिनों तक पुरवा तथा उसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना है.