मधुबनी : लदनिया प्रखंड के ग्राम पंचायत महथा के वार्ड नंबर 7, 8 एवं 11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत गली नली योजना एवं नल जल योजना में सरकारी दिशा निर्देश के विपरीत कार्य करने एवं गलत तरीके से सरकारी राशि की निकासी करने के आरोप में मुखिया पति धनिक लाल चौधरी एवं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं संबंधित के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर कर इसकी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बीडीओ लदनियां को दिया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महथा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में संचालित गली नली योजना में पीसीसी कार्य के लिए प्राक्कलित राशि के अनुसार दिये गये राशि के विरुद्ध किये गये कार्य का कनीय अभियंता द्वारा मूल्यांकन कर मापी पुस्त तैयार नहीं किया गया. योजना संबंधी अभिलेख का संधारण भी नहीं किया गया.
क्षतिग्रस्त सड़क को सुधार किये बिना ढलाई कर दिया गया. इसी वार्ड में गली नाली अंतर्गत पीसीसी कार्य में कनीय अभियंता द्वारा स्थल की वास्तविक लंबाई चौड़ाई से अधिक लंबाई एवं चौड़ाई दिखाकर अधिक राशि का प्राक्कलन तैयार कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधक समिति के खाता में हस्तांतरित योजना की राशि समिति द्वारा निकासी कर ली गयी. इन योजनाओं की जांच बीडीओ लदनिया द्वारा करने के बाद डीएम को सौंपा गया. जिसके आलोक में डीएम द्वारा बीडीओ पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर मुखिया पति सहित अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी व नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया.