जयनगर : पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी सोमवार की सुबह सड़क मार्ग से जयनगर पहुंचे. भारत नेपाल रेल लिंक के इंटर लॉकिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उनके साथ सिनियर ईडीएम अमरेश कुमार, सिनियर डीईएन विजय कुमार, सीडब्ल्यूएस रामकुमार राय, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक सहित कई रेलकर्मी मौजूद थे.
डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कार्य स्थल पर पहुंचकर रेल लिंकिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने लिंक कार्य को हर हाल में 23 अक्तूबर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया. अपने निरीक्षण के क्रम में डीआरएम समस्तीपुर ने पैनल कक्ष में हो रहे डिजिलाइटेशन एवं इलेक्ट्रॉनिकरण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने जयनगर स्टेशन स्थित कमरे की फर्श को प्लेटफार्म के लेवेल तक ऊंचा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद डीआरएम अशोक माहेश्वरी सड़क मार्ग से वापस चले गए.