मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा महपतिया गांव में सोमवार की दोपहर तकरीबन 8 से10 राउंड फायरिंग होने का मामला सामने आया है. घटना की पुष्टि भेजा के थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार मुर्हरम पर्व के अवसर पर गांव से बाहर रहने वाले कुछ युवक गांव आया था़ सोमवार की दोपहर कुछ युवक एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था़ जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया़ विरोध से आक्रोशित युवकों ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा है कि थाने के एएसआई मिथिलेश पासवान को पुलिस बलों के साथ महपतिया गांव भेज दिया गया है.