राजनगर : पुलिस ने बीते गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के कोइलख गांव के मिथिला सेवा सदन परिसर से एक ट्रक चालक, खलासी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी अनुसार मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजेग्राम टोल प्लाजा नजदीक जायका होटल के पास से अपराधियों द्वारा ट्रक समेत चालक एवं खलासी को अगवा करने की सूचना दरभंगा एसपी ने मनीगाछी थाने को दी थी. मनीगाछी थाना ने इसकी सूचना राजनगर थाने को दी.
अपहृत चालक का लोकेशन आपके थाना क्षेत्र से मिल रहा है. इसी बीच कोइलख गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया कि अज्ञात लोगों के साथ कुछ अपराधी किस्म के लोग मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने छापेमारी कर ट्रक चालक, खलासी समेत दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. ट्रक चालक एवं खलासी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिसरौलिया निवासी धीरज कुमार एवं ढोली गांव निवासी मो. समसुद्दीन के रूप में की गयी है. वहीं दोनों अपराधियों की पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के उमेश कामत एवं बिलट चौपाल के रूप में की गयी है. ट्रक को झंझारपुर से बरामद किया गया है.
रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई निर्णय. खजौली. पीएचसी के सभागार में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योतेंद्र नारायण ने की.प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने रोगी कल्याण समिति द्वारा पीएचसी में चल रहे विकासात्मक कार्य की समीक्षा की. पीएचसी में रोगी को मिलने वाली सुविधा से खिलबाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रत्येक तिमाही रोगी कल्याण समिति की बैठक में कैश बुक को अपटूडेट रखें.
समीक्षा के दौरान रोगी कल्याण समिति की कैश बुक में अनियमितता पायी गयी. जिसे दूर करने के लिए पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया. बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य राम नरेश यादव, अनिल सेन, हेल्थ मैनेजर प्रभात कुमार, सतीश सिंह भी मौजूद थे.