लौकही : प्रखंड क्षेत्र के लौकही थाना अंतर्गत झिटकी बनगामा के नजदीक एनएच 57 पर रविवार देर शाम अपने खेत में काम कर घर लौट रही 60 वर्षीय वृद्ध महिला की अज्ञात ट्रक से ठोकर लगने से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त वृद्धा सड़क पार कर रही थी. उसी समय दो ट्रक के बीच में महिला के आ जाने से ट्रक से टकराकर वृद्धा की मौत हो गई. स्थानीय लोग उसे टेंपो से इलाज कराने फुलपरास ले गये. लेकिन नरहिया के पास पहुंचते ही वृद्ध की मौत हो गई.
मृत महिला की पहचान झिटकी गांव निवासी मिश्रीलाल साह की पत्नी मलारी देवी के रुप मे की गई है. जानकारी के अनुसार मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेज दिया है. मालूम हो कि विगत 5 दिनों में यह तीसरी घटना है. जिसमे नरहिया एनएच 57 पर 5 दिनों में 3 मौते हो चुकी है.
पिछले दिनों 22 अगस्त गुरुवार को नरहिया के पास अज्ञात बोलेरो की ठोकर से सोहपुर निवासी 57 वर्षीय रामदेव मंडल की मौत हो गई थी. वही अगले ही दिन 23 अगस्त शुक्रवार को नरहिया के पास ही एनएच 57 पर नरहिया गोठ निवासी 59 वर्षीय देवलाल साह की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई. फिर 25 अगस्त रविवार की देर शाम में एक अज्ञात ट्रक ने वृद्ध महिला को ठोकर मार दी. तीनों ही मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एनएच का फायदा उठाकर वाहन चालक भागने में भी सफल रहे.