कलुआही : टीपीसी भवन के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी सुनील कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एक आवश्यक बैठक किया. जिसमें एसडीओ सदर ने सभी जविप्र विक्रेताओं को दुकान से संबद्ध लाभुकों के साथ मधुर व्यवहार किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने जविप्र विक्रेताओं को सख्त रूप में निर्देश देते हुए कहा कि राशन एवं किरासन तेल का प्रत्येक माह उठाव कर उसी माह में पंचायत सतर्कता समिति की देखरेख में वितरण करें.
Advertisement
लाभुक के साथ मधुर व्यवहार करें जविप्र विक्रेता : एसडीओ
कलुआही : टीपीसी भवन के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी सुनील कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एक आवश्यक बैठक किया. जिसमें एसडीओ सदर ने सभी जविप्र विक्रेताओं को दुकान से संबद्ध लाभुकों के साथ मधुर व्यवहार किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने जविप्र विक्रेताओं को सख्त रूप […]
एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली का व्यापार स्थल विभागीय नियमानुसार आवासीय परिसर से अलग बनाये जाने का निर्देश दिया. जहां लाभुकों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए. साथ दुकान पर सूचना पट्ट एवं मूल्य सह भंडार प्रदर्शन पट जिस पर दुकान से संबंधित सभी प्रविष्टियां अद्यतन रखने को कहा है.
एसडीओ ने प्रखंड में अब तक 191 परिवार का अंत्योदय राशन कार्ड नहीं बनाये जाने के लिए नाराजगी जताया.बैठक में उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश कुमार से अविलंब ऐसे परिवारों को चिन्हित कर राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा कराने को कहा है. एसडीओ ने डुप्लीकेट राशन कार्ड को चिन्हित कर डाटा बेस से हटाने के लिए लाभुकों का सत्यापन दो दिनों के अंदर किये जाने को कहा है.
प्रखंड में अब तक करीब 50 राशन कार्ड डुप्लीकेट होने की जानकारी दी गयी है. उन्होंने सभी पीडीएस विक्रेता को राशन कार्ड के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर लेकर आपूर्ति कार्यालय में जमा करने को कहा है. उन्होंने सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को अपने अपने पोषक क्षेत्र के सभी गरीब एवं वंचित दलित-महादलित परिवारों को राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने को कहा है. माह अगस्त 2019 से सभी पंचायत में ईबी बॉइज आवंटन देने की बात कहते हुए इससे होने वाले समस्या का पंचायत में ही सभी विक्रेता को आपसी तालमेल से निदान करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement