मधुबनी : गुरुवार की रात जिले में झमाझम बारिश से लोगों में खुशी व्याप्त है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 102 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. बारिश होने के बाद किसान खेती में जोर शोर से जुट गये हैं. कुल लक्ष्य 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसल के विरुद्ध अब तक करीब 20 फीसदी धान की रोपनी की जा सकी है. पर इस बारिश ने शहर के लोगों को अभी ही बेहाल कर दिया है. शहर के कई मुख्य सड़कों व मुहल्ला में जल जमाव से लोग परेशान है.
Advertisement
एक ही बारिश में उफनाया नाला पानी से लबालब हो गया शहर
मधुबनी : गुरुवार की रात जिले में झमाझम बारिश से लोगों में खुशी व्याप्त है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 102 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. बारिश होने के बाद किसान खेती में जोर शोर से जुट गये हैं. कुल लक्ष्य 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसल के विरुद्ध […]
जल निकासी नहीं होने से दर्जनों लोगों के घरों में वर्षा का पानी चला गया है. लोग किसी तरह चारपाई पर शरण लिये हुए है. कैंपस में रखे वाहन में पानी चले जाने से वाहन खराब हो गया है. वार्ड नंबर 7 व 8 के जिला महादलित बस्ती के आक्रोशित लोगों जल जमाव को लेकर पिछले 20 दिनों में दो बार सड़क जाम कर विरोध जताया था. उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है. ये लोग झोपड़ी में किसी तरह गुजारा कर रहे हैं. वहीं बीएन झा कॉलोनी में नाव चलाने की नौबत आ गयी है.
एनजीओ को अल्टीमेटम .
शहर में नाला जाम होने के मामले को नप प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने एनजीओ को स्पष्ट तौर पर कहा है कि नाला की सफाई नहीं होने के कारण शहर में जन जीवन बारिश के पानी से अस्त व्यस्त हो गया है. कहा है कि यदि समय से एनजीओ नाला की सफाई कराने में विफल रहा तो नप प्रशासन नाले की सफाई करायेगा और इसका खर्च एनजीओ से वसूल किया जायेगा. इधर ईओ आशुतोष आनंद चौधरी ने वार्ड का निरीक्षण कर एनजीओ को जाम पड़े नाले की सफाई करने का आदेश दिया. उन्होंने एनजीओ से स्पष्टीकरण भी पूछा है.
नाला अतिक्रमण से सफाई में परेशानी. शहर में दुकानदारों द्वारा नाला को अतिक्रमण कर लिया गया है. नाला को स्थायी तौर पर बंद कर उस पर दुकान चलाया जा रहा है. नाला पर ढक्कन के बदले स्थायी तौर पर सिमेंट बालू व छड़ से ढलाई कर दिया गया है. यहां कभी सफाई नहीं होती है. बाजार में करीब 60 से 65 फीसदी नाला को पाट दिया गया है. जिला प्रशासन व नप प्रशासन अतिक्रमण खाली कराने के लिए ठोस प्रयास के बाद ही नाले की सफाई संभव है.
महादलित बस्ती में घरों में घुसा पानी. शहर के वार्ड नंबर 7 व 8 के करीब 50 घरों में पानी चला गया है. यहां रहने वाले महादलित समुदाय के लोग जल जमाव से काफी परेशान है. आक्रोशित लोगों ने दो बार सड़क जाम कर विरोध किया था. लेकिन इन्हें आश्वासन ही मिला.नगर परिषद का हर प्रयास विफल होता दिखाई दे रहा है. यहां आधारभूत संरचना का घोर अभाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement