मधुबनी : डाक्टर्स डे के अवसर पर सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का संचालन सोमवार को शुरू किया गया. सोमवार को डा. रमा झा द्वारा 8 मरीजों काे अल्ट्रासाउंड की सेवा दी गयी. विदित हो कि 25 जून 18 को आउट सोर्सिंग द्वारा किये जा रहे अल्ट्रासाउंड सेवा को बंद कर दिया गया. जिसके बाद मरीजों को अल्ट्रा साउंड के लिए निजी जांच केंद्रों पर जाने की मजबूरी हो गयी थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंतरिक श्रोता से अल्ट्रा साउंड सेवा संचालन करने की हरी झंडी मिली.
जिसके बाद बीएमएसआइसीएल द्वज्ञरा दिसंबर 18 में अस्पताल को अल्ट्रासाउंड उपलब्ध कराया गया. लगभग सात माह बाद अल्ट्रा साउंड सेवा की शुरूआत किया गया. डा. रमा झा ने बताया कि अब मरीजों को अल्ट्रा साउंड सेवा की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध होगा. मरीजों को अब निजी अल्ट्रासाउंड जाने से निजात मिलेगा.