कोसी फीडर के आरके कॉलेज मुहल्ले में सबसे ज्यादा परेशानी, सुबह में लोगों को मिली राहत
Advertisement
उपभोक्ताओं ने जाग कर बितायी रात
कोसी फीडर के आरके कॉलेज मुहल्ले में सबसे ज्यादा परेशानी, सुबह में लोगों को मिली राहत लो वोल्टेज से पंप नहीं चलने से पानी का संकट मधुबनी : बिजली की लो वोल्टेज के कारण बुधवार की रात कोसी फीडर के उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोसी फीडर केआरके कॉलेज मुहल्ला के दर्जनों […]
लो वोल्टेज से पंप नहीं चलने से पानी का संकट
मधुबनी : बिजली की लो वोल्टेज के कारण बुधवार की रात कोसी फीडर के उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोसी फीडर केआरके कॉलेज मुहल्ला के दर्जनों उपभोक्ता रात भर जाग कर बिताया. गरमी से हाल बेहाल हो गया. किसी के हाथ में हाथ पंखा तो कोइ रात भर छत पर टहल कर सुबह होने का इंतजार किया.
कोसी फीडर के उपभोक्ता राघवेंद्र प्रसाद ठाकुर,अवधेश मिश्रा, पप्पू कुमार ने बताया कि बुधवार के शाम से ही लो वोल्टेज की समस्या हो गयी. शाम में बिजली विभाग के कंप्लेन वाले नंबर पर बार- बार रिंग करने के बाद भी जब कोई फोन नहीं उठाया तो रात भर इसी लो वोल्टेज में समय बिताया.
लोगों ने बताया कि वोल्टेज का आलम यह रहा कि पंखा चलने की बात तो दूर बल्व का फिलामेंट ही जल रहा था. उससे रौशनी नहीं हो रही थी. इसी प्रकार चकदह फीडर में भी शाम से ही लाइन नहीं रहने के कारण इस फीडर के 100 से ज्यादा उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा. चकदह फीडर के उपभोक्ता रघुनाथ यादव ने बताया कि लाइन खराब होने के बाद चकदह ग्रिड में फोन किया तो फ़ोन का स्वीच ऑफ था.
इंश्यूलेटर पंचर होने व फ्यूज़ उड़ने से परेशानी
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरके कॉलेज सहित कोसी फीडर में कई जगह पर ट्रांसफार्मर में फ्यूज़ उड़ने के कारण लो वोल्टेज की परेशानी बढ़ गयी. वहीं चकदह फीडर के लाइन में 33 हजार तार के इंश्यूलेटर तीन जगह पर पंचर होने के बजह से लाइन की परेशानी हुई. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कोसी फीडर से लो वोल्टेज को लेकर लोगों की शिकायत मिलने के बाद 3 ट्रांसफार्मर के फ्यूज को बनाने के बाद उस इलाके में लाइन को बुधवार की सुबह में सही किया गया. कुमार ने बताया कि चार उपभोक्ता के घर का सर्विस वायर में गड़बड़ी था जिसको सही किया गया.
जबकि चकदह फीडर के भच्छी नहर के नजदीक 33 हजार लाइन का इंश्यूलेटर पंचर होने व फत्तेपुर एवं बसुआरा में भी इंश्यूलेटर पंचर होने के कारण लाइन बाधित रहा. श्री कुमार ने बताया कि सभी जगह के इंश्यूलेटर को रात के 10 बजे तक सही किया गया. उसके बाद रात में 10.30 में लाइन को चालू किया गया. सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली की चमक के कारण इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement