छोटे भाई के प्रेम प्रसंग के कारण एलआईसी एजेंट की ली जान
बुधवार को ही घर से फरार हो गये थे प्रेमी-प्रेमिका
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन
जयनगर (मधुबनी) : शहर के आनंदपुर मुहल्ले में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एलआइसी एजेंट अमित कुमार कर्ण (38) की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण मृतक के छोटे भाई का प्रेम प्रसंग बताया गया है. मृतक की मां विद्या देवी ने कहा कि बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर वह बाहर आयीं.
बाहर आने पर बिलटू सिंह दिखा. वह मेरे बड़े पुत्र अमित व छोटे पुत्र सुमित को बुलाने के लिए कहने लगा. इसी बीच अमित वहां आ गया. बिल्टू सिंह के पानी मांगने पर वह पानी लाने अंदर चली गयी. इसी बीच, बिल्टू सिंह अमित के सिर पर गोली मारकर फरार हो गया.
फायरिंग की आवाज सुन कर मुहल्ले के लोग व परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच जख्मी अमित को लेकर अनुमंडल अस्पताल जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.
मृतक के पिता के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परिजनों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से अमित के छोटे भाई सुमित कर्ण का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वे दोनों घर से फरार बताये जाते हैं. इसके कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपितों ने हत्या की गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपित बिल्टू सिंह व सुमित कर्ण में गहरी मित्रता थी. हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जयनगर शहीद चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने व आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि आरोपित का पिता पहले ही हत्या के मामले में जेल जा चुका है. एसडीपीओ सुमित कुमार ने कहा है कि घटना का कारण मृतक के छोटे भाई और हमलावर की बहन के बीच का प्रेम प्रसंग है. लड़की को मृतक के भाई द्वारा भगा ले जाने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.