मधुबनी : एनडीए के एतिहासिक जीत पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व विधान पार्षद एवं लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने देश एवं बिहार के तमाम सम्मानित मतदाताओं एवं लोक जनतांत्रिक गठबंधन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. श्री सिंह के कहा कि यह जीत पूरे भारत की जीत है.
बिहार के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं रामविलास पासवान के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. जिसपर बिहार की जनता ने अपना भरोसादिखाया है जिसका परिणाम है की बिहार में 40 से 39 सीट लोक जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत हो सकी है.