25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में विवाहिता ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

फुलपरास : थाना क्षेत्र के दाहापट्टी गांव में प्रेम प्रसंग में नवविवाहिता की जहर खाने से मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि नवविवाहिता ने प्रेमी के उकसाने पर जहर खाया था. इस घटना के बाद से कथित प्रेमी फरार है. इस संबंध में मृतका के पिता ने थाना क्षेत्र के दाहापट्टी निवासी […]

फुलपरास : थाना क्षेत्र के दाहापट्टी गांव में प्रेम प्रसंग में नवविवाहिता की जहर खाने से मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि नवविवाहिता ने प्रेमी के उकसाने पर जहर खाया था. इस घटना के बाद से कथित प्रेमी फरार है. इस संबंध में मृतका के पिता ने थाना क्षेत्र के दाहापट्टी निवासी प्रेमी राजा दास सहित तीन लोगों पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी है. घटना 11 मई की रात की बतायी जा रही है, लेकिन पुलिस के पास यह मामला मंगलवार को पहुंचा, जिसके बाद कार्रवाइ शुरू की गयी है.

जानकारी के अनुसार, दाहापट्टी निवासी बुधन दास ने अपनी पुत्री किरण कुमारी की शादी बीते 26 अप्रैल को घोघरडीहा थाना क्षेत्र के रजुआही गांव निवासी जगदीश दास के पुत्र रमेश दास से करायी थी. शादी के बाद किरण ससुराल गयी. ससुराल से बीते दिनों पहली बार मायके आयी. बताया जा रहा है कि मायके में उसका राजा दास नामक युवक से पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. मायके आने के बाद वह अपने प्रेमी से मिली तो दोनों ने साथ-साथ मरने का निर्णय लिया. इस निर्णय के बाद दोनों जहर खाने के लिए तैयार हुए. 11 मई की शाम किरण अपने घर से निकली. किसी जगह पर पहले किरण ने जहर खाया.
जहर खाते ही किरण की हालत खराब होते देख प्रेमी डर गया और उसने जहर खाने से इंकार कर दिया और मौके से भाग गया. इधर, किरण की तबीयत खराब होने के बाद प्रेमी राजा दास की मां ने मृतका के पिता को किरण के जहर खाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और किरण को इलाज के लिए खुटौना ले गये.
पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने मृतका को दफना दिया. बाद में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मंगलवार को शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, लड़की के पिता बुधन दास ने अपनी बेटी किरण को उकसाकर जहर खिलाने के लिए राजा दास सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष महफूज आलम ने प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें