मधुबनी : जिले में कूपन वितरण का काम शुरू हो गया है. जल्द ही लोगों को पूर्व की भांति कूपन मिल जायेगा. इससे उन्हें खाद्यान्न केरोसिन तेल की आपूर्ति हो जायेगी. जिले में प्राप्त कूपन को सभी प्रखंडों में भेजा जा रहा है
मिला 11 लाख कूपन त्न जिले में इस वर्ष एपीएल, बीपीएल एवं अंत्योदय लाभुक के बीच कुल 11 लाख 92 हजार 143 कूपन वितरण के लिये सरकार द्वारा कूपन दिया गया. इसके तहत बीपीएल के बीच 6 लाख 35 हजार, एपीएल परिवार के बीच 4 लाख 28 हजार 78 कूपन एवं अंत्योदय लाभुक के बीच 1 लाख 53 हजार 989 कूपन वितरण किया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी त्न इस बाबत विभागीय अधिकारी ने बताया है कि प्राप्त कूपन को सभी प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही पंचायतों के तिथि निर्धारित कर कूपन वितरण शुरू कर दी जायेगी.