मधुबनी : जिला बल के पुलिस के सिपाही उपेंद्र राम (19) को पुलिस अधीक्षक डा. सत्य प्रकाश ने बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त सिपाही उपेंद्र राम पर नगर थाना कांड संख्या 396/18 दिनांक 6 नवंबर 2018 को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था व उनकी निलंबन भी हुई थी. ज्ञात हो कि सिपाही उपेंद्र राम इससे पूर्व बिहटा(पटना) में भी शराब सेवन के आरोप में बिहटा थाना कांड संख्या 329/17 दिनांक 17 मई 2017 में भी उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज था. एसपी ने विभागीय कारवाई कर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है.