बाबूबरही : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भटगामा के छात्रों एवं ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया और जम कर नारेबाजी की. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विद्यालय शिक्षा व्यवस्था चौपट है और विद्यालय के शिक्षकों ने राजनीति का अड्डा बना दिया है. कहा कि अब ऐसी नौबत आ गई है कि यहां के छात्रों को किसी अन्य विद्यालय में नामांकन नहीं होता है.
Advertisement
विद्यालय में ग्रामीणों ने जड़ा ताला
बाबूबरही : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भटगामा के छात्रों एवं ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया और जम कर नारेबाजी की. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विद्यालय शिक्षा व्यवस्था चौपट है और विद्यालय के शिक्षकों ने राजनीति का अड्डा बना दिया है. कहा कि अब ऐसी नौबत आ गई है […]
बताया कि कई छात्र शुद्ध शुद्ध अपना नाम भी नहीं लिख पाते हैं. मिड डे मील मीनू के अनुरूप नहीं बनता, शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है और गंदगी लगा है. चापाकल खराब है, विद्यालय की शिक्षिका विद्यालय परिसर में स्वेटर बुनने में मशगूल रहती हैं. वहीं कई शिक्षक मोबाइल चलाने में व्यस्त रहते हैं. बता दें कि विद्यालय में वर्तमान मे 2 प्रधानाध्यापक हैं.
एक विनोद राम जो आकस्मिक अवकाश पर हैं तो दूसरा कामेश्वर पासवान है. दोनों प्रधानाध्यापक के बीच दो गुट के अलग- अलग उपस्थिति पंजी है. इधर प्रधानाध्यापक विनोद राम ने कहा कि विद्यालय में मीनू के अनुसार मिड डे मील बनता है. बायोमेट्रिक मशीन में कुछ शिक्षक द्वारा पानी डाल देने के कारण खराब होने की सूचना बीईओ को दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement