मधुबनी : नगर थाने की पुलिस को चोरी के मोबाइल खरीदने के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. मिली जानकारी के नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन सारंग के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के आइटी सेल के द्वारा मोबाइल चोर गिरोह के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर नगर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई.
रविवार की शाम पुलिस ने कोतवाली चौक स्थित एक लड़के को गिरफ्तार उससे पूछताछ के आधार पर एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में छापेमारी कर दुकानदार को चोरी की मोबाइल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 22 मोबाइल सहित दो लैपटॉप भी बरामद किया है. इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि पुलिस ने मामले के संदर्भ में कुछ भी बताने से इंकार किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन सारंग ने कहा कि अभी छापेमारी चल रही है. पूरे गिरोह के उद्भेदन के बाद मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पूरे घटना की जानकारी दी जायेगी.