इटावा (मधुबनी) : उत्तर प्रदेशके इटावा जिले में गुरुवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार सड़क पर खड़े कंटेनर से जा टकरायी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह चैविया थाना क्षेत्र में एक कार सड़क पर खड़े खराब कंटेनर से जा टकरायी. कार में सवार लोग दिल्ली से बिहार जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार भूपेंद्र यादव (30) और राजेश यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों बिहार के मधुबनी के रहने वाले थे. त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में घायल दो अन्य लोगों को सैफई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.