21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड दो में एक साल में एक रुपये की योजना नहीं

मधुबनी : शहर का वार्ड दो कई सालों से कई समस्याओं से घिरा है. सुधार की आज तक पहल नहीं, आंदोलन हुआ तो आश्वासन मिला. अब तो इस वार्ड के लोग मानों आंदोलन से भी थक कर यह मान रहे हैं कि वे नगर परिषद में सिर्फ वोट देने के अधिकारी हैं. इस वार्ड में […]

मधुबनी : शहर का वार्ड दो कई सालों से कई समस्याओं से घिरा है. सुधार की आज तक पहल नहीं, आंदोलन हुआ तो आश्वासन मिला. अब तो इस वार्ड के लोग मानों आंदोलन से भी थक कर यह मान रहे हैं कि वे नगर परिषद में सिर्फ वोट देने के अधिकारी हैं. इस वार्ड में सालों भर जल जमाव, नाला, सड़क,बिजली की परेशानी है. हर बार चुनावी मुद्दा यही रहता है, नेता वोट भी इसी समस्या के निदान के वायदे कर लेते हैं. पर इस वादे को न तो पूरा कर पाये हैं और आने वाले निकट भविष्य में होने की उम्मीद भी नहीं है.

इस वार्ड की वार्ड पार्षद को भी इस बात का मलाल है कि जो वादे कर उन्होंने जनता से वोट हासिल किया था, आज तक उस वादे को पूरा नहीं कर सकी है. बीते एक साल में इस वार्ड में एक रुपये का काम नहीं हुआ. न तो जल जमाव की समस्या का निदान हुआ और न ही नाला का ही निर्माण हुआ. हम अपने सुधि पाठकों को बताना चाहेंगे कि इस वार्ड में बीते एक साल में
किस प्रकार जनता ने परेशानी झेली है, नये सरकार ने उन्हें किस प्रकार निराश किया है.
एक साल में एक रुपये का काम नहीं : वार्ड दो में बीते एक साल में एक रुपये की योजना पारित नहीं हुई. वार्ड पार्षद बताती है कि इनकी नप प्रशासन नहीं सुनता. अब ऐसे में सवाल यह है कि जब समस्या के निदान के लिये जिस पार्षद को जनता ने चुना वही नप के व्यवहार से थक गयी तो बेचारी जनता भला अब कहां जाये. विकास किस स्तर पर इस वार्ड में हुई होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है. जो समस्या दस साल पहले थी, आज भी कायम है. ऐसा नहीं कि शहर के उत्तरी भाग में अवस्थित इस वार्ड की परेशानी से अधिकारी वाकिफ नहीं हों, पर कोई फायदा नहीं. हालात यह है कि बीते छह माह पहले एक परिवार अपने घर को इस उम्मीद में तोड़ दिया कि आवास योजना से वो नया घर बनायेगा. पर छह माह से घर बनाना तो दूर अब दूसरे के जमीन पर एक पोलोथिन लगाकर जीवन यापन कर रहे है. कई बार विभाग में गये, पर कोई नहीं सुनता.
नप सरकार के एक साल में वार्ड में नहीं हो सका किसी समस्या का निदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें