मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग में आगामी माह से सभी प्रकार के विपत्रों का भुगतान समेकित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली द्वारा किया जायेगा. या यूं कहें कि सभी कार्य पेपर लेस होगा. सभी प्रकार के विपत्रों का आदान- प्रदान ऑनलाइन किया जायेगा. जिसके कारण कर्मियों को विपत्र भुगतान के लिए ट्रेजरी का चक्कर लगाने से राहत होगा. इसके लिए विभाग द्वारा सिविल सर्जन, एसीएमओ, सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तथा विपत्र बनाने वाले कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है.
Advertisement
कर्मियों को नहीं लगाना होगा ट्रेजरी का चक्कर
मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग में आगामी माह से सभी प्रकार के विपत्रों का भुगतान समेकित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली द्वारा किया जायेगा. या यूं कहें कि सभी कार्य पेपर लेस होगा. सभी प्रकार के विपत्रों का आदान- प्रदान ऑनलाइन किया जायेगा. जिसके कारण कर्मियों को विपत्र भुगतान के लिए ट्रेजरी का चक्कर लगाने से राहत होगा. […]
पूर्व में विपत्र पारित कराने के लिए विपत्र लेकर कर्मियों को ट्रेजरी जाना पड़ता था. जिसमें घंटों बैठकर अपने विभाग का विपत्र पास कराने के लिए समय गंवाना पड़ता था. लेकिन अब पेपर लेस होने से सभी विपत्रों को ट्रेजरी में ऑनलाइन भेजा जायेगा. ट्रेजरी द्वारा विपत्र की त्रुटियों को भी संबंधित विभाग में ऑन लाइन ही भेजा जायेगा. पारित विपत्र को मिनट से कम समय में आरबीआई के पोर्टल के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के खाते में पैसा पहुंच जायेगा. ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा यह योजना सभी कार्यालयों में
लागू किये जाने का आदेश निर्गत किया जा चुका है.
कर्मियों का वेतन भुगतान होगा आनलाइन
सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने बताया कि जिस प्रकार बैंकिंग सिस्टम में सभी कार्य पेपर लेस किया जा रहा है. सरकार वैसा ही पेपर लेस अन्य विभागों में भी करने जा रही है. इसी संदर्भ में विभाग द्वारा सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. आने वाले माह में स्वास्थ्य विभाग में कर्मियों का वेतन भुगतान भी ऑन लाइन सिस्टम से ही किया जायेगा.
अब विपत्रों का भुगतान ऑनलाइन
बेतिया में सहेिलयों ने दोस्त को मनचले से बचाया
साहस को सलाम
जंगल में लकड़ी चुनने गयी थीं सभी सहेलियां
अकेला देख मनचला करने लगा छेड़खानी
आरोपी के खिलाफ केस किया दर्ज, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
गांव में हुई सहेलियों की सराहना, थाने पहुंचा मामला
दोस्त को बचाने वाली सहेलियों के साहस की गांव में सराहना हो रही है. वहीं दूसरी तरफ मामला थाने भी पहुंच गया है. पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement