Advertisement
42 दुकानों में मिलेगी टीबी की दवा
मधुबनी : टीबी मरीजों को अब टीबी की दवा के लिए स्वास्थ्य संस्थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. संबंधित क्षेत्रों के टीबी मरीजों को अब अपने क्षेत्र के ही दवा दुकानों में सरकार द्वारा उपलब्ध टीबी की दवा पर्ची दिखाकर नि:शुल्क मिलेगा. इसके लिए सभी ड्रग्स निरीक्षक द्वारा अपने- अपने निर्धारित क्षेत्रों के दवा दुकानदारों […]
मधुबनी : टीबी मरीजों को अब टीबी की दवा के लिए स्वास्थ्य संस्थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. संबंधित क्षेत्रों के टीबी मरीजों को अब अपने क्षेत्र के ही दवा दुकानों में सरकार द्वारा उपलब्ध टीबी की दवा पर्ची दिखाकर नि:शुल्क मिलेगा. इसके लिए सभी ड्रग्स निरीक्षक द्वारा अपने- अपने निर्धारित क्षेत्रों के दवा दुकानदारों को चिह्नित कर उन्हें एच वन रजिस्टर उपलब्ध करा दी गयी है. इसके तहत जिला के विभिन्न अनुमंडलों में 42 दवा दुकान को चिह्नित किया गया है.
मिलेगा प्रोत्साहन राशि
सरकार द्वारा टीबी मुक्त की पहल पर टीबी मरीजों के साथ नि:शुल्क दवा दुकानदारों व निजी तथा आरएमपी चिकित्सकों को भी प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दिया जायेगा. जिसके तहत टीबी के प्रत्येक मरीज को प्रत्येक माह 5 सौ रुपये पौष्टिक आहार के लिए उनके बैंक खाता में भेजा जायेगा. जबकि जिन दवा दुकानदारों द्वारा टीबी मरीज को छह माह तक नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया जायेगा. उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति मरीज ग्यारह सौ रुपये मिलेगा. साथ ही निजी व आरएमपी चिकित्सकों द्वारा चिह्नित टीबी मरीजों को उपचार के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने पर उन्हें भी ग्यारह सौ रुपये प्रति मरीज दिया जायेगा.
2025 तक टीबी मुक्त देश
भारत सरकार द्वारा देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि बिहार सरकार ने बिहार को वर्ष 2023 में ही बिहार को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि विश्व को टीबी मुक्त बनाने का निर्धारित लक्ष्य रखा गया है.
लोगों में खुशी. सरकार के इस निर्णय से लोगों में खुशी है. खासकर टीबी मरीजों में इस बात को लेकर विशेष खुशी देखी जा रही है. कइ मरीजों ने बताया है कि दवा के लिये पहले या तो सदर अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता था या फिर अधिक कीमत देकर बाजार से दवा खरीदनी पड़ती थी. पर इस निर्णय से अब हर प्रखंड में दवा मिल जायेगी. इससे लोगों का समय व पैसा दोनों का बचत होगा.
वहीं सीएस डा. अमरनाथ झा ने कहा है कि यह पहल जनहित में स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. इसका सीधा असर टीबी बीमारी के रोक पर लगेगी.
जिले में 42 दवा दुकानों किया गया चिह्नित
टीबी मरीजों को टीबी की नि:शुल्क दवा अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध कराने के लिए जिला में 42 दवा दुकानदारों को चिह्नित किया गया है. जिसमें सदर अनुमंडल में 15 दवा दुकानदार बेनीपट्टी अनुमंडल में 9 दवा दुकान, जयनगर अनुमंडल में 7 दवा दुकान तथा झंझारपुर व फुलपरास अनुमंडल में 11 दवा दुकानों को चिह्नित किया गया है. जिसमें न्यु स्वीटी मेडिकल हॉल किशोरी लाल चौक मधुबनी, लाइफ केयर मेडिकल हॉल पंचवटी चौक मधुबनी, कालिका मेडिकल हॉल मधुबनी, शिवांगी मेडिकल हाल पंडौल, पूनम मेडिकल हाल जयनगर, व्याहुत मेडिकल हाल जयनगर, अनुपम मेडिकल हाल जयनगर, वीणा मेडिकल हाल राजनगर, चांद मेडिकल हाल राजनगर, गोल मेडिकल हाल बाबूबरही, कन्हैया मेडिकल स्टोर्स बाबूबरही, खुशबू मेडिकल हाल बेनीपट्टी, स्वामिया मेडिकल हाल बेनीपट्टी, पप्पू मेडिकल हाल औसी बिस्फी, ठाकुर मेडिकल घोघरडीहा, हिना मेडिकल हाल अंधराठाढी, मेनका मेडिकल हाल फुलपरास, कुसुम मेडिकल हाल झंझारपुर, आदित्य फार्मा झंझारपुर शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement