17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक मुक्तिधाम में गरीबों को मिलेगा कफन

मधुबनी : सूड़ी युवा शक्ति समाज की पहल लायी रंग, जंगल में हाइटेक बन रहा श्मशान दर्जनों लोगों ने सहयोग को बढ़ाया हाथ, किसी ने दिया ईंट तो किसी ने दिया बिजली व सीमेंट अनुमानित खर्च. मुक्तिधाम के निर्माण का प्रस्तावित बजट करीब 65 से 70 लाख तक का है. प्रह्लाद पूर्वे बताते हैं कि […]

मधुबनी : सूड़ी युवा शक्ति समाज की पहल लायी रंग, जंगल में हाइटेक बन रहा श्मशान

दर्जनों लोगों ने सहयोग को बढ़ाया हाथ, किसी ने दिया ईंट तो किसी ने दिया बिजली व सीमेंट
अनुमानित खर्च. मुक्तिधाम के निर्माण का प्रस्तावित बजट करीब 65 से 70 लाख तक का है. प्रह्लाद पूर्वे बताते हैं कि अब तक जनसहयोग से इस काम पर करीब 25 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. पांच से सात लाख रुपये की सामग्री रखा है और काम चल रहा है. जैसे जैसे काम चल रहा है सहयोग करने वालों की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. (नोट सभी जानकारी संगठन के अध्यक्ष प्रह्लाद पूर्वे के द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है. )
छह शव का एक साथ हो सकता है संस्कार
हिंदू रीति रिवाज से एक साथ छह शव का संस्कार किये जाने की व्यवस्था की जा रही है. छह शेड बनाये जा रहे है. पूरी तरह शेड का फर्श सीमेंटेड होगा. जिसमें इस प्रकार का इंतजाम होगा कि शव के संस्कार के तीसरे दिन अस्थि चुनने के बाद बचे हुए राख को पानी से नीचे बह रहे जीवछ नदी के धारा में प्रवाहित कर दिया जाय.
स्ट्रीट लाइट व जेनेरेटर की भी होगी व्यवस्था
इस श्मशान घाट को मुक्तिधाम की संज्ञा दी गयी है. जहां पर जनसहयोग से स्ट्रीट लाइट, जेनेरेटर, इनवर्टर का भी इंतजाम होगा. सोच यह है कि कई बार शव को रात में ही संस्कार करना होता है. ऐसे में यदि लोग रातों को आयें तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मुक्तिधाम में लोगों के बैठने के लिये तीन तीन शेड बनाया गया है. बगीचे लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें