मधुबनीः मतगणना के बाद सख्त मॉनीटरिंग करनी होगी. चुनाव से उपजे तनाव को समय पर निबटा जा सके इसके लिए अभी से सूचना संग्रह का काम सही तरीके से करनी होगी. एसपी नवीन चंद्र झा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान यह बात कही. चुनाव को देखते हुए स्थगित क्राइम मीटिंग की गयी थी.
ऐसे हालत में आयोजित इस क्राइम मीटिंग में सामान्य व गैर जमानतीय अपराध की समीक्षा की गयी. इसे लेकर निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि अपराध के मामले के निष्पादन में तेजी लावें. इस दौरान सभी डीएसपी व थाना अध्यक्ष उपस्थित थे.